ETV Bharat / state

Police Families की मांगों पर विचार के लिए बनी हाई पावर कमेटी, समझाइश के बाद पुलिस परिवार का आंदोलन खत्म

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 7:03 PM IST

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

पुलिस परिवारों की मांगों पर विचार के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर हाई पावर कमिटी (High Power Committee Formed on Instructions of CM) बनाई गई है. जो पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी मांगों को समझेगी.

रायपुर: पुलिस परिवारों की मांगों (Police Families Demand) पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री ने हाई पावर कमेटी (High Power Committee) बनाई है. एडीजी हिमांशु गुप्ता की अगुवाई में कमेटी पुलिस परिवारों की सभी मांगों पर विचार करेगी और राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Bhupesh Cabinet Meeting Today: बैठक में शीतकालीन सत्र में लाए जाने वाले विधेयकों पर होगी चर्चा

पुलिस परिवार का आंदोलन खत्म

पुलिस के आलाधिकारियों की समझाइश के बाद पुलिस परिवार का आंदोलन खत्म हो गया है. 22 बिंदुओं को लेकर वे प्रदर्शन कर रहे थे. उच्चस्तरीय कमेटी गठन होने के बाद कमेटी मांगों पर विचार करेगी. आंदोलनकारियों ने 1 महीने का अल्टीमेटम दिया है. आंदोलनकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. पुलिस के अधिकारियों ने इस बात का भरोसा दिया है. आंदोलनकारी अभनपुर थाना एफआईआर कराने पहुंचे थे. इसी दौरान आश्वासन दिया गया.

हाई पावर कमेटी बनाने के निर्देश

इससे पहले कल खुद डीजीपी अशोक जुनेजा (DGP Ashok Juneja) ने भी पुलिस परिवारों से मुलाकात की थी और उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था. बावजूद इसके पुलिस परिवारों ने अपना आंदोलन समाप्त नहीं किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने पुलिस परिवारों की मांगों पर विचार करने के लिए एक हाई पावर कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे.

हाई पावर समिति में एडीजी हिमांशु गुप्ता होंगे चेयरमैन

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनी कमेटी में एडीजी हिमांशु गुप्ता (ADG Himanshu Gupta) चेयरमैन होंगे. जबकि बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी बीएल ध्रुव और एआईजी मिलन कुर्रे सदस्य होंगे. यह कमेटी जल्द से जल्द पुलिस परिवारों के साथ बात कर उनकी मांगों के संदर्भ में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Last Updated :Dec 8, 2021, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.