ETV Bharat / state

रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश में दो पायलट की मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख

author img

By

Published : May 12, 2022, 10:21 PM IST

Updated : May 13, 2022, 11:17 AM IST

रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई. सीएम भूपेश बघेल ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है.

helicopter crash at raipur airport
रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां हेलीकॉप्टर क्रैश में दो पायलट की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. रायपुर एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर प्रवीण जैन ने इस हादसे की पुष्टि की है. रनवे के आखिरी छोर पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ. हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट की मौत हो गई. इस हादसे के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल है. हादसे के बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. राहत बचाव कार्य चलाया गया. पायलट एपी श्रीवास्तव और पांडा इसमें सवार थे. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त चिंगारी निकली. जिसके बाद हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा और कैप्टन ए पी श्रीवास्तव की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह अगस्ता वैस्टलैंड हेलीकॉप्टर था.

रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

रायपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची: मौके पर रायपुर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है. रायपुर के एडिशनल एसपी, एडिशनल एसपी ग्रामीण और एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोग भी वहां मौजूद हैं. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद दोनों पायलट को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. एयरपोर्ट पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि रात 9 बजकर 10 मिनट पर यह हादसा हुआ.

सीएम बघेल ने हादसे पर जताया दुख: इस हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है. इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.

helicopter crash at raipur airport
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट
Last Updated : May 13, 2022, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.