ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आधे दिन की छुट्टी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2024, 7:08 AM IST

half day holiday
छत्तीसगढ़ में आधे दिन की छुट्टी

Half Day Holiday छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने 22 जनवरी को प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.

रायपुर: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को आधे दिन की सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. इसी को देखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है.

  • "महत्वपूर्ण घोषणा"

    छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम का गहरा नाता है। छत्तीसगढ़ उनका ननिहाल है। भगवान श्रीराम अयोध्या में जन्मे, उनकी माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ। इस तरह भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। वनवास काल के 14 वर्षों में से 10 वर्ष उन्होंने छत्तीसगढ़ के जंगलों में… pic.twitter.com/jc6ZoPwabR

    — Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में आधे दिन की छुट्टी: सीएम साय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा- "छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम का गहरा नाता है. छत्तीसगढ़ उनका ननिहाल है. भगवान श्रीराम अयोध्या में जन्मे, उनकी माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ. इस तरह भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं. वनवास काल के 14 साल में से 10 साल उन्होंने छत्तीसगढ़ के जंगलों में बिताए. वे छत्तीसगढ़ के जन जन के मन में रचे बसे हैं. अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा छत्तीसगढ़ में हर्षोउल्लास है. 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक प्रदेश में छुट्टी रहेगी ताकि छत्तीसगढ़ के लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें. जय श्रीराम."

स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद: 22 जनवरी छत्तीसगढ़ के स्कूल कॉलेज में भी छुट्टी का ऐलान पहले ही कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 11 जनवरी को इसकी घोषणा की थी. इस दिन प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

22 जनवरी ड्राई डे: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन छत्तीसगढ़ में ड्राई डे की घोषणा भी सीएम विष्णुदेव साय कर चुके हैं. 3 जनवरी को सीएम ने ये ऐलान किया कि 22 जनवरी को प्रदेश में कहीं भी शराब और मांस मछली की बिक्री नहीं होगी.

22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में नहीं मिलेगी ये चीज
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा चौथा दिन LIVE : आज प्रभु श्रीराम का होगा औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास संस्कार
रामजी के नाम पर बीजेपी कर रही लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी:दीपक बैज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.