ETV Bharat / state

रायपुर की सड़क पर हुआ पूतना वध, शिव बारात में नाचे भक्त, आजादी के महोत्सव का भी दिखा रंग

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 2:19 PM IST

रायपुर में झांकियों का अपना अलग महत्व है. गणपति विसर्जन के दौरान विशेष तौर पर पूरे शहर में अलग अलग स्थानों से झांकियां निकाली जाती है. इन सुंदर झाकियों को देखने के लिए रायपुर शहर के अलावा आसपास के पड़ोसी राज्यों से भी लोग जमा होते हैं. इस बार बारिश के कारण झांकी थोड़ी फीकी जरुर हुई. बावजूद इसके लोगों के उत्साह ने झांकियों के प्रदर्शन में चार चांद लगा दिए. Raipur latest news

रायपुर की सड़क पर हुआ पूतना वध
रायपुर की सड़क पर हुआ पूतना वध

रायपुर : 2 साल बाद गणेश विसर्जन झांकी का आयोजन सोमवार रात किया (Grand tableau of Ganesh immersion in Raipur) गया. गणेश विसर्जन झांकी में हजारों की संख्या में लोग रायपुर पहुंचे. रायपुर समेत अलग-अलग जिलों और अन्य पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु रायपुर गणेश विसर्जन की झांकी देखने के लिए आए थे. बता दें कि पहले झांकी का आयोजन रविवार को किया गया था.

लेकिन खराब मौसम के कारण सोमवार रात को झांकी निकालने का आदेश जारी किया गया. सोमवार को बारिश होने के बावजूद भी गणेश विसर्जन झांकी निकाली गई. लोगों में झांकी को लेकर उत्साह इस कदर था कि बरसते पानी में भीगते हुए लोगों ने झांकियां देखीं. वहीं भक्ति गीतों में श्रद्धालु जमकर (Ganesh immersion in Raipur) थिरके.
बारिश के बीच गणपति की विदाई
बारिश के बीच गणपति की विदाई

आजादी का अमृत महोत्सव की झांकी : गणेश विसर्जन झांकियों में देवी देवताओं के अलावा शिव विवाह, शिवजी की बारात, बाल कृष्ण द्वारा पूतना का वध को झांकी में प्रदर्शित किया गया. इसके साथ ही अमृत महोत्सव को प्रदर्शित करती झांकी निकाली गई. झांकी में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, रानी लक्ष्मीबाई, छत्रपति शिवाजी ,समेत महत्वपूर्ण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियां प्रदर्शित की गई थी. साथ ही भारत माता की मूर्ति भी रखी गई.

आजादी के अमृत महोत्सव  की झांकी
आजादी के अमृत महोत्सव की झांकी
भोलेनाथ के बारात की झांकी
भोलेनाथ के बारात की झांकी

देशभक्ति गीतों से गूंज उठा रायपुर : 2 साल के बाद निकली झांकी में इस बार प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से बैंड बाजे और धुमाल आए हुए थे. ज्यादातर बैंड बाजों में देश भक्ति गीतों की धुन बजाई जा रही थी. देशभक्ति गीतों में जनता ने जमकर डांस भी किया.

झांकियों का स्वागत करते लोग
झांकियों का स्वागत करते लोग
क्रेन के ऊपर चढ़कर लोगों ने देखी झांकियां : इस बार झांकी को लेकर लोगों में बेहद उत्साह देखा गया. जहां लोगों को जगह मिली, वहां लोगों ने डेरा जमा लिया. जय स्तंभ चौक, मालवीय रोड, सिटी कोतवाली, सदर बाजार के अलावा प्रमुख स्थल पर लोगों की भीड़ नजर आई. लोगों में झांकी देखने को लेकर इस तरह का उत्साह था कि सड़क में खड़ी क्रेन पर चढ़कर लोगों ने गणपति विर्सजन झांकियां देखीं.Raipur latest news
Last Updated : Sep 13, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.