ETV Bharat / state

Suicide in Raipur रायपुर के गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने की खुदकुशी

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 7:51 AM IST

रायपुर में बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. आशंका जताई जा रही है कि परीक्षा में पेपर खराब होने के कारण छात्रा ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस जांच कर रही है. Suicide in girls hostel of Kalibari

Girl student dies by suicide in raipur
रायपुर में छात्रा ने की खुदकुशी

रायपुर: राजधानी के कोतवाली थाना अंतर्गत कालीबाड़ी स्थित कन्या छात्रावास में छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 से 11:30 के बीच बीकॉम सेकंड ईयर की डिग्री गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने छात्रावास परिसर के अपने कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी. छात्रावास प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. मर्ग पंचनामा की कार्यवाही पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.

Balod : ड्राइवर पति का हेल्पर ही निकला कालित, शराब के लिए पैसे न देने पर की थी गला दबाकर हत्या, 2 हफ्ते बाद पकड़ाया

रायपुर में छात्रा ने की खुदकुशी: कोतवाली थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि हॉस्टल प्रबंधन ने पुलिस को छात्रा की खुदकुशी की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परीक्षा के दौरान छात्रा ने आत्महत्या कर ली. खुदकुशी वाले दिन छात्रा का इंग्लिश का पेपर था. पूछताछ में पता चला है कि पेपर देने के बाद छात्रा परेशान लग रही थी. आशंका जताई जा रही है कि परीक्षा में पेपर बिगड़ने के कारण छात्रा ने ऐसा कदम उठाया होगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. परिजनों को सूचना दी गई. मृतक छात्रा खरोरा क्षेत्र की रहने वाली है. दोपहर बाद छात्रा के परिजनों के हॉस्टल पहुंचने के बाद शव नीचे उतारा गया. आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Kanker : पति पर सिल बट्टे से जानलेवा हमला करने वाली पत्नी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.