ETV Bharat / state

रायपुर में लॉकडाउन के दौरान 8 सड़क हादसों में 4 की हुई मौत

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 5:34 PM IST

रायपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में कमी आई है. सामान्य दिनों की तुलना में रायपुर जिले में सड़क हादसे का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है. लॉकडाउन के बावजूद 6 दिनों के दौरान 8 सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत और 8 लोग घायल हुए हैं.

eight road accident during lockdown
रायपुर में लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसे

रायपुर: प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. रायपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में कमी आई है. सामान्य दिनों की तुलना में रायपुर जिले में सड़क हादसे का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है. जिले में लॉकडाउन को लगे 6 दिन पूरे हो गए हैं और इन 6 दिनों के दौरान 8 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है और 8 लोग घायल हुए हैं.

रायपुर में लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसे

सरगुजा में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से हो रही है मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति

कम हुए हैं सड़क हादसे

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए रायपुर में प्रशासन के 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन का असर सड़क हादसों पर भी देखने लगा है. जिले में सामान्य दिनों की तुलना में सड़क हादसों में कमी नजर आ रही है. 6 दिनों के दौरान रायपुर जिले में 8 सड़क दुर्घटनाएं हुई है. जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है. 8 लोग घायल हुए हैं. ट्रैफिक विभाग के एडिशनल एसपी एमआर मंडावी ने बताया कि सामान्य दिनों में हर दिन सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत होती थी. साथ ही घायलों की संख्या लगभग 20 तक पहुंच जाती थी. इस लिहाज से फिलहाल सड़क हादसे कम हुए हैं.

जांजगीर: सत्तीगुड़ी गांव के 500 में से 135 लोगों को कोरोना

लॉकडाउन के दौरान भी हो रहे हादसे

सोचने वाली बात यह भी है कि बीते 6 दिनों में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर यातायात का दबाव कम है, भारी वाहनों की संख्या भी कम हुई है. लोग लॉकडाउन के दौरान घरों से नहीं निकल रहे हैं. भारी पुलिस बल को शहर और जिले की सीमा पर तैनात किया गया है. लेकिन सड़क रुक नहीं रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद 8 सड़क हादसों में 4 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.