ETV Bharat / state

बीजेपी ने हमेशा आदिवासियों का किया सम्मान: रमन सिंह

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 6:40 PM IST

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने आज प्रेस वार्ता आयोजित कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदिवासी विरोधी भाजपा वाले बयान पर पलटवार (Former CM Dr Raman Singh counterattack on CM Bhupesh statement) किया है. प्रेस वार्ता में डॉ रमन सिंह ने अरुण साव को आज भजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये जाने पर पूरे कार्यकर्ताओं की ओर से बधाई दी है.

Former CM Dr Raman Singh
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह

रायपुर: राजधानी रायपुर वीआईपी चौक स्थित अपने निवास में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने आज प्रेस वार्ता आयोजित की. बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव को भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री के आदिवासी विरोधी भाजपा के बयान पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा "भाजपा ने हमेशा आदिवासियों का सम्मान किया है. भाजपा ने अनुसूचित जनजाति के लिए अलग से विभाग का गठन (Former CM Dr Raman Singh counterattack on CM Bhupesh statement) किया. आज देश के सर्वोच्च पद पर एक आदिवासी महिला है."


"भाजपा ने हमेशा आदिवासियों का किया सम्मान"- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि "आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाना नहीं चाहिए था. इससे भाजपा की आदिवासियों को लेकर मंशा जाहिर होती है." इसको लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा "मुख्यमंत्री को यह मालूम होना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी है, जिन्होंने अनुसूचित जनजाति के लिए अलग से विभाग का गठन किया. इस देश के सर्वोच्च पद में ऐसे महिला को चुना गया, जो अनुसूचित जनजाति से आती हैं. अनुसूचित जनजाति को आज तक इससे बड़ा सम्मान नहीं मिला था. रेणुका सिंह आज मंत्रिमंडल में हैं. भारतीय जनता पार्टी हमेशा अनुसूचित जनजाति को राष्ट्रीय स्तर हो या प्रदेश स्तर हो, हमेशा सम्मान देती है.

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह

यह भी पढ़ें: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर विष्णुदेव को हटाना अनुचित : कांग्रेस

"केंद्रीय नेतृत्व ने अरुण साव को प्रदेश में युवाओं की नई टीम बनाने का दिया अवसर"- पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को बधाई देते हुए कहा "भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने संगठन में एक नया दायित्व दिया है. विष्णुदेव साय के स्थान पर आज प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अरुण साव को नियुक्त (Arun Saw appointed as BJP State President) किया है. मैं उन्हें पूरे कार्यकर्ताओं की ओर से बधाई देता हूं. उनके नेतृत्व में आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलेगी. अरुण साव छात्र जीवन में ही विद्यार्थी परिषद से जुड़े, प्रदेश के विद्यार्थी परिषद के संगठन में काम शुरू किया. इसके बाद प्रदेश के तमाम सामाजिक क्षेत्रों में काम करते हुए भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े रहे. आज वह लोकसभा में सांसद के रूप में अपना दायित्व निभा रहे हैं. मैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने अरुण साव को प्रदेश में युवाओं की नई टीम बनाने का अवसर दिया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.