ETV Bharat / state

आदिवासी नृत्य महोत्सव का खुमार: रायपुर पहुंचे विदेशी कलाकारों ने एयरपोर्ट पर किया डांस

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 8:29 PM IST

Trible dance festival 2022: 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव 2022 के साथ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2022 का आयोजन किया जाएगा. रविवार को रशिया और न्यूजीलैंड से कलाकारों की टीम रायपुर पहुंची.इस दौरान संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने दोनों देशों से आए कलाकारों का स्वागत किया.

Foreign artists danced at the Raipur airport
रायपुर पहुंचे विदेशी कलाकारों ने एयरपोर्ट पर किया डांस

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 1 नवंबर के राज्योत्सव 2022 के साथ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2022 का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में भारत के अलग-अलग राज्यों के अलावा अन्य देशों से भी कलाकार राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज रशिया और न्यूजीलैंड से कलाकारों की टीम (Foreign artists danced at Raipur airport) रायपुर पहुंची. इस दौरान संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और संस्कृति विभाग संचालक विवेक आचार्य ने दोनों देशों से आए कलाकारों का स्वागत किया. Trible dance festival 2022

रायपुर पहुंचे विदेशी कलाकारों ने एयरपोर्ट पर किया डांस

तिलक लगाकर किया गया स्वागत: दोनों देशों रशिया और न्यूजीलैंड से कलाकारों की टीम के एयरपोर्ट पहुंचने पर सभी मेहमान कलाकारों का तिलक और पुष्प से स्वागत किया गया. पारंपरिक तरीके से स्वागत देखकर सभी विदेशी कलाकार बेहद खुश थे.

Culture Minister Amarjit Bhagat welcomed the artists
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कलाकारों का स्वागत किया
कलाकारों ने कहा "छत्तीसगढ़िया, सबले बढ़िया": छत्तीसगढ़ पहुंचे विदेशी कलाकारों ने एयरपोर्ट पर ही अपने नृत्य का प्रदर्शन किया. रशिया और न्यूजीलैंड से पहुंचे कलाकारों ने अपने अपने देश के पारंपरिक नृत्यों की झलकियां एयरपोर्ट पर दिखाई. इस दौरान संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने भी जमकर उनका तालियों के साथ हौसला अफजाई किया.

यह भी पढ़ें: CG में 1 नवंबर को बड़ा तिहार: राज्योत्सव, आदिवासी नृत्य महोत्सव के साथ धान खरीदी


सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों समेत 9 देशों के कलाकार होंगे शामिल: 1 नवंबर से 3 नवंबर तक राजधानी रायपुर के साइंस कालेज ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2022 में सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों समेत मोजांबिक, मंगोलिया, टोंगो, रशिया, इंडोनेशिया, मालदीव, सर्बिया, न्यूजीलैंड और इजिप्ट के जनजातीय कलाकार शामिल होंगे.

विजेताओं को कुल 20 लाख रुपए के पुरस्कारों का किया जाएगा: वितरण नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल 2022 में दो कैटेगिरी में प्रतियोगिताएं होंगी. विजेताओं को कुल 20 लाख रुपए के पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा. प्रथम स्थान के लिए 05 लाख रुपए, द्वितीय स्थान के लिए 03 लाख रुपए और तृतीय स्थान के लिए 02 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे. 01 नवंबर को सुबह नृत्य महोत्सव का शुभारंभ होगा और शाम को राज्योत्सव के अवसर पर राज्य अलंकरण दिया जाएगा.

जनजातीय कलाकारों के बीच उनकी कलाओं की होगी साझेदारी: 03 नवंबर को नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल 2022 का समापन होगा. इस महोत्सव के माध्यम से न केवल राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनजातीय कलाकारों के बीच उनकी कलाओं की साझेदारी होगी. बल्कि वे एक-दूसरे के खान-पान, रीति-रिवाज, शिल्प-शैली को भी देख-समझ सकेंगे. महोत्सव के दौरान संगोष्ठियां भी होंगी, जिनमें जनजातीय विकास के बारे में विमर्श होगा. कई जाने माने विशेषज्ञ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Last Updated :Oct 30, 2022, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.