ETV Bharat / state

Raipur Crime : उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के खिलाफ FIR, महिला अफसर ने दर्ज कराया छेड़खानी का मामला

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 1:08 PM IST

उद्योग विभाग के अफसर पर महिला अधिकारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.इसकी शिकायत तेलीबांधा थाना में दर्ज कराई गई है. अफसर पहले भी विवादों में रह चुका है.

FIR against Additional Director
महिला अफसर ने दर्ज कराया छेड़खानी का मामला

रायपुर : छत्तीसगढ़ के उद्योग विभाग के संचालनालय एडिशनल डायरेक्टर के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को छेड़खानी का मामला दर्ज किया है. डायरेक्टोरेट की एक महिला अफसर ने उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के खिलाफ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने छेड़खानी का मामला तेलीबांधा थाने में दर्ज कराया है. तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के खिलाफ धारा 341, 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है.


क्या है पूरा मामला : तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि "डायरेक्टोरेट की महिला ने 31 मई को तेलीबांधा थाने में उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर संतोष भगत के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने, रास्ता रोकने और छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है."

16 लाख की चोरी करने वाला इंटरस्टेट आरोपी गिरफ्तार
रायपुर में घूम रही है लुटेरी लड़कियां,सावधान नहीं तो हो जाएंगे शिकार
बकरी के दूध के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

विवादों में रह चुका है अधिकारी : सूत्रों के मुताबिक महिला अधिकारी के साथ यह घटना सप्ताह भर पहले की बताई जा रही है. महिला अधिकारी ने पहले विशाखा कमेटी में अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ने महिला अधिकारी से समझौता करने की कोशिश की. लेकिन महिला अधिकारी समझौते के लिए तैयार नहीं हुई. जिसके बाद पीड़ित महिला अधिकारी ने तेलीबांधा थाना में मामला दर्ज कराया. अधिकारी के खिलाफ लगभग 5 साल पहले भी एक सामाजिक कार्यकर्ता ने राजेंद्र नगर थाने में इसी तरह का मामला दर्ज कराया था. लेकिन कुछ समय के बाद सामाजिक कार्यकर्ता और एडिशनल डायरेक्टर के बीच समझौता हो गया था.

Last Updated : Jun 2, 2023, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.