ETV Bharat / state

हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नये नाम कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे PM Modi, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 6:34 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल खबरों के बारे में भी जानें.

ETV BHARAT TOP NEWS
ईटीवी भारत टॉप न्यूज

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. मोदी आज मध्य प्रदेश में पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को मध्य प्रदेश के अपने दौरे के दौरान पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

2. सीतारमण की आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों, वित्त मंत्रियों के साथ बैठक

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों, वित्त मंत्रियों के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में सुधार केंद्रित कारोबारी माहौल बनाने और निवेश को आकर्षित करने के तरीकों पर चर्चा होगी, जिससे देश की वृद्धि को प्रोत्साहन दिया जा सके. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

3. खाद्य मंत्रालय 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत कल से कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत पूरे भारत में विशेष कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन करेगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

3. पीएम मोदी बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे

भारत सरकार ने घोषणा की है कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर, 2021 को सुबह 9:45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. आईसीसी टी20 वर्ल्डकप: क्रिकेट जगत को मिला नया चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया ने दी न्यूजीलैंड को मात

दुबई में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी-20 वर्ल्डकप चैंपियन बना है. ऑस्ट्रेलिया की जीत में मिशेल मार्श ने 77 रनों की पारी खेल अहम भूमिका निभाई. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान विलियम्सन ने 85 रनों की पारी खेली. पढ़ें पूरी खबर

2. पीएम मोदी ने त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त ट्रांसफर की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) की पहली किस्त ट्रांसफर की. लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

3. पाक को रक्षा मंत्री का सख्त संदेश, कहा- सशस्त्र बलों के हाथ नहीं बांधेगी भारत सरकार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर हमला बोला है. राजनाथ ने कहा है कि हमारा एक और पड़ोसी है. आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं, इसका नाम लेने की जरूरत नहीं है. इस देश ने सबके साथ मनमानी करने का मन बना लिया है. कई देशों ने इसका विरोध नहीं किया जैसा उन्हें करना चाहिए था. राजनाथ ने कहा कि सरकार हर समय सशस्त्र बलों के साथ खड़ी रहेगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

4. संसद भवन में नेहरू जयंती पर कार्यक्रम, मंत्री के न पहुंचने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती है. इस मौके पर संसद भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन वहां पर सरकार का कोई भी मंत्री नहीं पहुंचा. कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जताई है. पार्टी ने कहा कि मंत्री के साथ-साथ स्पीकर और राज्य सभा के सभापति भी नदारद रहे.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

5. सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 1947 में मोदी जैसा नेतृत्व होता तो आज भारत विश्व की सबसे बड़ी ताकत होता

सीएम योगी रविवार को सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला. योगी ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

6. नहीं काम आया अमेरिकी पैंतरा, रूस ने की भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की डिलीवरी शुरू

रूस ने एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की डिलीवरी भारत को शुरू कर दी है. बता दें, अमेरिका ने रूस से एस-400 की डील को लेकर भारत पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी थी. लेकिन भारत ने अमेरिकी चेतावनी को दरकिनार करते हुए रूस से रक्षा डील की. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

7. प्रियंका गांधी ने बुलंदशहर में भरी हुंकार, यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी सीटों चुनाव लड़ेगी. यूपी में असली लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है. कांग्रेस अपने दम पर चुनाव जीतेगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

8. सरकार ने ED और CBI निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाकर 5 साल किया

भारत सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशकों के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ा दिया है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

9. शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. नितिन बराई नाम के एक व्यक्ति ने बांद्रा थाने में शिकायत की थी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10. ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वालों के लिए बड़ी खबर, अगले सात दिनों तक 6-6 घंटे बाधित रहेगी सेवा

रेल मंत्रालय ने कहा है कि यात्री सेवाओं को सामान्य करने और सेवाओं को कोविड-19 पूर्व स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से वापस लौटाने के मकसद से रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को सात दिनों तक कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा. इस समयावधि में टिकट बुकिंग प्रतिदिन छह घंटे के लिए बंद की जाएगी. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर

11. बाबरी विध्वंस के बाद मंत्रिमंडल से बोले थे नरसिम्हा राव, सहानुभूति नहीं चाहिए : खुर्शीद

सलमान खुर्शीद की किताब पर घमासान जारी है. उन्होंने इस किताब में लिखा है कि 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव ने मंत्रिमंडल से कहा, मुझे आपकी सहानुभूति नहीं चाहिए. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.