ETV Bharat / bharat

पाक को रक्षा मंत्री का सख्त संदेश, कहा- सशस्त्र बलों के हाथ नहीं बांधेगी भारत सरकार

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 2:49 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 3:30 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर हमला बोला है. राजनाथ ने कहा है कि हमारा एक और पड़ोसी है. आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं, इसका नाम लेने की जरूरत नहीं है. इस देश ने सबके साथ मनमानी करने का मन बना लिया है. कई देशों ने इसका विरोध नहीं किया जैसा उन्हें करना चाहिए था. राजनाथ ने कहा कि सरकार हर समय सशस्त्र बलों के साथ खड़ी रहेगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के संदर्भ में कहा है कि 2014 के बाद स्थिति बदल गई है. उन्होंने पाक का विरोध करने के संबंध में कहा कि पहले हमारी स्थिति भी ऐसी ही थी जैसी अन्य देशों की. पाक का विरोध नहीं किया गया.

रक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार हमारे जवान पड़ोसी को संदेश भेजने में सफल रहे. मुझे दुख है कि कुछ राजनीतिक दल हमारे जवानों की वीरता पर प्रश्नचिह्न लगाने का प्रयास करते हैं. वे नेतृत्व का नाम लेते हैं लेकिन सीमाओं पर राजनेता नहीं जवान लड़ते हैं.

'अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद' के रजत जयंती समारोह के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि हम अपने सशस्त्र बलों के हाथ कभी नहीं बांधेंगे. उन्हें निर्णय लेने होते हैं. चाहे कुछ भी हो, हम उनके फैसले के साथ खड़े रहेंगे. राजनाथ ने कहा कि वे सशस्त्र बलों के हाथ न बांधने की बात रक्षा मंत्री के रूप में कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनजाने में फैसला गलत निकला तो भी सरकार अपने जवानों के साथ खड़ी रहेगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन

दरअसल, राजनाथ सिंह लखनऊ में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद (एबीपीएसबी) के सिल्वर जुबली समारोह में संबोधित कर रहे थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत शांतिप्रिय देश के नाम से जाना जाता है. भारत का इतिहास रहा है कि हमने न कभी किसी देश पर आक्रमण किया है और न ही किसी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा किया.

यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस के अधिकार बरकरार रहेंगे, बीएसएफ केवल मदद करेगा : BSF IG

उन्होंने कहा कि हमने 209 चीज़ों की 'पॉजिटिव लिस्ट' जारी की है. इसके अलावा और भी चीज़ों की 'लिस्ट' जारी करने पर विचार कर रहे हैं. हमारा कहना है कि 'मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड'. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले भारत 70% रक्षा सामान आयात करते थे, अब हम रक्षा खरीद का केवल 35% ही आयात कर रहे हैं.

(एएनआई)

Last Updated : Nov 14, 2021, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.