ETV Bharat / state

रायपुर में रोजगार का सुनहरा अवसर, इस कंपनी में नौकरी का मौका

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:05 PM IST

employment camp in raipur छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए सुनहरा मौका है. रायपुर में रोजगार कैंप लगाया जा रहा है. इस कैंप में मारूति जैसी कंपनी भी हिस्सा ले रही है. जानिए आप रोजगार प्लेसमेंट कैंप में किस तरह नौकरी के लिए आ सकते हैं.Maruti company placement camp in Raipur

employment camp in raipur
रायपुर में रोजगार का सुनहरा अवसर

रायपुर: रायपुर में नौकरी का सुनहरा अवसर है. 10वीं पास युवाओं के लिए रायपुर में रोजगार कैंप लगाया गया है. इस कैंप में मारूति जैसी कंपनी में 100 पदों पर भर्ती की जाेगी. इसके लिए 16 नवंबर को आरंग में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है. इस प्लेसमेंट कैंप में 10वीं पास युवक और युवती नौकरी के लिए अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.Raipur latest news

100 ट्रेनी का होगा चयन: जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से लगभग 100 प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों का कार्य क्षेत्र मारूति सुजुकी गुजरात का महेसाणा होगा. नौकरी के लिए चयन के बाद ट्रेनी के रूप में युवाओं को 12 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: रायपुर में बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, जिला रोजगार केंद्र में प्लेसमेंट कैंप

उम्मीदवारों के लिए आवश्यक योग्यता और शर्तें: रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि "मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के महेसाणा प्लांट में भर्ती के इच्छुक युवाओं की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं कक्षा पास होना निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीद्वारों को 10वीं कक्षा की अंकसूची, आधार कार्ड की दो-दो कॉपी, पासपोर्ट साइज की दो फोटो सहित 16 नवम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय आरंग में उपस्थित होना होगा. उम्मीदवारों की आयु 18 से 20 वर्ष निर्धारित की गई है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से भी संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.