ETV Bharat / state

पूर्व IAS बीएल अग्रवाल को ED ने किया गिरफ्तार, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Nov 10, 2020, 10:34 AM IST

रायपुर में ED ने पूर्व IAS बीएल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. अग्रवाल पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप पर कार्रवाई हुई है.

ed arrested former ias bl agarwal in raipur for charges of money laundering
ED के शिकंजे में पूर्व IAS बीएल अग्रवाल

रायपुर: पूर्व IAS बीएल अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. अग्रवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक (पीएमएलए) एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है. साल 2010 में बीएल अग्रवाल पर आयकर के छापे के बाद से उनके खिलाफ आईटी, सीबीआई और ईडी में मामले चल रहे थे.

ed arrested former ias bl agarwal in raipur for charges of money laundering
ED के शिकंजे में पूर्व IAS बीएल अग्रवाल

भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

अग्रवाल पर पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने का आरोप है. इसके लिए अग्रवाल और परिजनों द्वारा किसानों, मजदूरों के नाम पर बेनामी बैंक खाते खुलवाकर उनके जरिए राजधानी और उसके आसपास जमीनें भी खरीदने का आरोप था.

पढ़ें: पुलिस विभाग पर बरसे विधायक शैलेश पांडेय: कहा वसूली करती है खाकी, गृहमंत्री ने मांगी लिखित शिकायत

बीएल अग्रवाल 88 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IAS हैं. जिन पर पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने का आरोप लगा था. प्रकरण को खत्म करने CBI अफसर को रिश्वत देने के आरोप में अग्रवाल गिरफ्तार किए गए थे. इन प्रकरणों के खुलासे के बाद केंद्र सरकार ने राज्य की सिफारिश पर उन्हें सेवा से पृथक भी कर दिया था.

Last Updated :Nov 10, 2020, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.