ETV Bharat / state

Diwali 2021: नरक चतुर्दशी यानी छोटी दीपावली, इस दिन होती है यमराज की पूजा

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 3:26 PM IST

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि (Chaturdashi Tithi) को नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi 2021) का त्योहार मनाया जाता है. इसे छोटी दिवाली (Choti Diwali 2021) के नाम से भी जाना जाता है. इस बार नरक चतुर्दशी 3 नवंबर, 2021 बुधवार को है.

Yamraj is worshiped on this day
इस दिन होती है यमराज की पूजा

रायपुरः दीपावली (Diwali) के एक दिन पहले छोटी दिवाली (Choti Diwali 2021) मनाई जाती है. इस दिन यमराज को पूजा (Yamraj Puja) जाता है. कहते हैं कि इस दिन उपवास रखने से हर संकट दूर होता है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि (Chaturdashi Tithi) को नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi 2021) का त्योहार मनाया जाता है. नरक चतुर्दशी को नरक चौदस (Narak Chaudas), रूप चतुर्दशी (Roop Chaturdashi) या फिर छोटी दिवाली (Choti Diwali 2021) के नाम से भी जाना जाता है. इस बार नरक चतुर्दशी 3 नवंबर, 2021 बुधवार को है.

नरक चतुर्दशी 2021 का शुभ मुहूर्त

नरक चतुर्दशी 3 नवंबर 2021 बुधवार को 09 बजकर 2 मिनट से आरंभ होगी और 4 नवंबर 2021, गुरुवार को सुबह 06 बजकर 03 मिनट पर समाप्त होगी. दोपहर 01 बजकर 33 मिनट से 02 बजकर 17 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा. पूजा पाठ के लिए यह सर्वश्रेष्ठ समय है.

नरक चतुर्दशी की पूजा विधि

इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहने. इस दिन 6 देवी-देवताओं जिसमें यमराज, श्री कृष्ण, काली मां, भगवान शिव, हनुमान जी और वामनदेव की पूजा की जाती है. ऐसे में घर के ईशान कोण में इन सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना करें. सभी देवी-देवताओं के सामने धूप दीप जलाएं, कुमकुम का तिलक लगाएं और मंत्रो का जाप करें. इस दिन यमदेव की पूजा अर्चना करने अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है और सभी पापों का नाश होता है. साथ ही घर में सकारात्मकता का वास होता है. ऐसे में शाम के समय यमदेव की पूजा करें और चौखट के दोनों ओर दीप जलाकर रखें.

Dhanteras 2021: आखिर कैसे हुआ भगवान धनवंतरी का जन्म

इस दिन बजरंगबली (Bajranbali) की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि बजरंगबली का जन्म इसी दिन हुआ था. वाल्मीकि रचित रमायण की मानें तो कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि मंगलवार के दिन बजरंगबली का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन बजरंगबली की पूजा का विधान है. कहते हैं नरक चतुर्दशी के दिन बजरंगबली के कुछ उपाय करने से बड़ा से बड़ा संकट टल जाता है.

छोटी दीपावली पर किन उपायों को करने से आपको विशेष लाभ मिलेगा....

  • अगर आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो छोटी दिवाली के दिन पीपल के 11 पत्तों पर श्री राम का नाम लिखें और उसकी माला बनाकर हनुमान जी को पहना दें. इसके साथ ही उनसे अपनी समस्या के समाधान की प्रार्थना करें. ऐसा करने से बाबा आपकी परेशानी जरूर दूर करेंगे. वहीं, अगर आप बिजनेस में मुनाफा चाहते हैं तो सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमान जी को पहनाने से बिजनेस में फायदा होगा.
  • कहते हैं कि हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा बहुत पसंद है. इसमें सभी मुलायम चीजें जैसे खोपरा बूरा, गुलकंद, बादाम कतरी आदि डलवाएं और उन्हें अर्पित करें. हनुमान भक्तों के सिर्फ भाव से ही प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसे में भावपूर्वक उन्हें ये चीजें अर्पित करने से वे आपकी हर मनोकामना सुनेंगे और उसे दूर करेंगे.
  • अपने दुश्मनों का नाश करने और बुरे समय को खत्म करने के लिए नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी को गुलाब की माला पहनाएं. इसके बाद एक नारियल पर स्वस्तित बनाते हुए नारियल को हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें. साथ ही, उन्हें पांच देसी घी की रोटी का भोग लगाने से बुरा समय जल्द खत्म हो जाएगा. और दुश्मनों से भी छुटकारा मिलेगा.
  • अगर आपके जीवन में संकट और कष्ट समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा. और आप कई तरह के उपाय या कोशिशें कर के थक चुके हैं, तो नरक चौदस के दिन हनुमान बाबा का चोला चढ़ाना चाहिए. कहते हैं कि चोला बाबा को अति प्रिय है. हनुमान जी चोला चढ़ाने वाले भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं. अगर आप हनुमान का चोला चढ़ा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान श्री राम के नाम का जाप करें.
  • इसके अलावा, इस दिन हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. साथ ही, एक नारियल को सिर से 7 बार वार कर हनुमान जी के चरणों में रख दें. ऐसा करने से आपके जीवन में कई तरह के बदलाव आएंगे. और धीरे-धीरे संकटों से मुक्ति मिलना शुरू हो जाएगी.
Last Updated :Nov 1, 2021, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.