ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पहुंची वैक्सीन की 2 लाख से ज्यादा डोज, नई खेप से वैक्सीनेशन में आएगी तेजी

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 5:14 PM IST

रायपुर में भारी वैक्सीन की कमी के बीच केंद्र सरकार ने 2 लाख 30 हजार वैक्सीन की नई खेप भेजी है. वैक्सीन की नई खेप आने से रायपुर के केंद्रों पर वैक्सीनेशन में तेजी आ सकती है. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है.

छत्तीसगढ़ पहुंची वैक्सीन की नई खेप
छत्तीसगढ़ पहुंची वैक्सीन की नई खेप

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की भारी किल्लत के बीच बुधवार को केंद्र सरकार ने वैक्सीन की नई खेप भेजी है. 20 बॉक्स में 2 लाख 30 हजार वैक्सीन रायपुर पहुंची है. वहीं रायपुर के कई केंद्रों पर वैक्सीन की भारी कमी है. वैक्सीन ना हो पाने की वजह से केंद्र से लोग वापस लौट रहे हैं. अब वैक्सीन की नई खेप आने से वैक्सीनेशन में तेजी आयेगी.

अबतक रायपुर में 1 करोड़ 23 लाख 59 हजार 803 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगई जा चुकी है. जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 41 लाख 48 हजार 961 लोगों को प्रथम डोज और 1 लाख 65 हजार 363 को दूसरी डोज लगाई गई है. वहीं प्रदेश में ओवरऑल वैक्सीनेशन की बात की जाए तो 99 लाख 78 हजार 316 लोगों को पहली डोज और 23 लाख 81 हजार 487 को दूसरी डोज लगाई गई है.

corona pandemic : छत्तीसगढ़ में 40 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच में 142 कोरोना संक्रमित मिले

प्रदेश में कोरोना के तीसरे लहर का खतरा मंडरा रहा है. पिछले 2 दिनों में प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ी है. वहीं बलौदाबाजार, रायपुर और दुर्ग जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,881 है. इस वक्त प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज दुर्ग में 151 है. वहीं रायपुर में 149, बलौदा बाजार में 144, बस्तर में 133, जांजगीर-चांपा में 110, कांकेर में 129 और बीजापुर में 110 एक्टिव मरीज है.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया है. वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लोगों के लिए भी आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य है. एयरपोर्ट में यात्रियों को कोरोना टेस्ट करना अनिवार्य होगा. यह नियम 8 अगस्त से लागू कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने यह दिशा निर्देश जारी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.