ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, घंटा-थाली बजाकर मोदी सरकार को जगाने के कोशिश

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 6:50 PM IST

महंगाई के खिलाफ protest against inflation पूरे देश में कांग्रेस का आंदोलन कर रही है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान Signature campaign against the central government चलाने के साथ थाली पीटकर और घंटा बजाकर प्रदर्शन किया.

Congress protest against inflation
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर: महंगाई के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस आंदोलन कर रही है. इसी तर्ज पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया है. बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के तमाम शहरों और जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.

Congress protest against inflation
थाली पीटकर और घंटा बजाकर प्रदर्शन करते महापौर

पेट्रोल-डीजल पंपों पर लोगों ने किए हस्ताक्षर

प्रदेश के 307 ब्लॉकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप के बाहर घंटी बजाकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर आने वाले लोगों से महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी से हस्ताक्षर कराये.

राजधानी रायपुर में प्रदर्शन

शहर जिला कांग्रेस कमिटी ने रायपुर के पेट्रोल पंप के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे के अलावा नगर निगम महापौर एजाज ढेबर समेत तमाम नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बढ़ती महंगाई के विरोध में घंटी, थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाह के रूप में काम कर रहे हैं. एक तरफ किसानों का आंदोलन जारी है, लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. वहीं दूसरी ओर महंगाई चरम पर है. डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. खाने के तेल गैस के दाम में भी वृद्धि हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार के किसी भी मंत्रियों का इसपर ध्यान नहीं है. महंगाई वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन है जो आगे भी जारी रहेगा.

Congress protest against inflation
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के खिलाफ बिलासपुर में कांग्रेस का हल्ला-बोल, घरों के सामने दिया धरना

राजनांदगांव में भी प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजनांदगांव शहर के लगभग सभी पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया और हस्ताक्षर अभियान चलाकर जन समर्थन भी जुटाया. कांग्रेस के इस प्रदर्शन में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अंत्यावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार इजाफा किया जा रहा है. कच्चे तेल के दाम कम होने के बाद भी केंद्र सरकार आम जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

हस्ताक्षर अभियान से जनसमर्थन

कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में महापौर हेमा देशमुख और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा भी शामिल हुए. शहर के पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर महापौर और शहर कांग्रेस अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने आए लोगों से हस्ताक्षर कराकर जनसमर्थन जुटाया. इस दौरान महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार को जगाने के लिए थाली बजाई जा रही है. केंद्र सरकार आम जनता को महंगाई के बोझ तले दबा रही है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनकल्याण के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा आगे रही है. पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढ़ गई है, जिसे नियंत्रित करने में केंद्र सरकार असफल है.

14 जुलाई को साइकिल यात्रा

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा. 14 जुलाई को कांग्रेस द्वारा महंगाई के विरोध में साइकिल यात्रा निकली जाएगी. 17 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सभी कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल, घरों के सामने दिया धरना

दंतेवाड़ा में भी किया गया विरोध-प्रदर्शन

इधर, दंतेवाड़ा में भी पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्य तेल समेत आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजाकर विरोध जताया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय में विधायक देवती महेंद्र कर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा ताली और थाली बाजार विरोध दर्ज कराये.

महंगाई से हर वर्ग परेशान

जिले के कुआकोंडा स्तिथ पेट्रोल पंप पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष भास्कर राठौर के नेतृत्व में नकुलनार पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया गया. विधायक देवती कर्मा ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार द्वारा देश में खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ रहे हैं, इसका सीधा असर निम्न वर्ग के लोगों को पड़ रहा है. आज देश में तेल के दाम बढ़ने से गरीब परिवारों के चूल्हे पर सीधा असर पड़ा है. डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से सब्जी मंडियों पर इसका असर पड़ा है. सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं. पेट्रोल-डीजल गैस सिलेंडर के दाम भी दोगुने हो गए, जिसकी वजह से लोगों को घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.

Last Updated :Jul 6, 2021, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.