ETV Bharat / state

उमेश पटेल ने सीएम साय को कहा केंद्र की कठपुतली, राजेश मूणत का पलटवार, अब भी होश में नहीं कांग्रेस

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 4:44 PM IST

Rajesh Munat counter attacked on Congress
उमेश पटेल ने सीएम साय को बताया केन्द्र की कठपुतली

Rajesh Munat counter attacked on Congress: उमेश पटेल ने सीएम विष्णुदेव साय को केन्द्र सरकार की कठपुतली बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि साय का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में है. उमेश पटेल के बयान पर राजेश मूणत ने पलटवार किया है.

उमेश पटेल ने सीएम साय को कहा केंद्र की कठपुतली

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद लगातार कांग्रेस नेताओं की ओर से बयानबाजी हो रही है. अब प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सीएम साय को केन्द्र सरकार की कठपुतली कहा है. उमेश पटेल के बयान पर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने भी पलटवार किया है. राजेश मूणत ने कहा है कि हार के बाद भी कांग्रेस होश में नहीं आई है.

उमेश पटेल ने सीएम विष्णुदेव साय को कहा कठपुतली: पूर्व मंत्री और विधायक उमेश पटेल ने कहा, "किसान टकटकी लगाकर देख रहे हैं. कांग्रेस की सरकार बनते ही 2 घंटे के भीतर किसानों को लेकर फैसला आ गया था. 10 दिन इस सरकार के हो गए लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया है. मुख्यमंत्री साय सक्षम व्यक्ति हैं. रायगढ़ का प्रतिनिधित्व उन्होंने किया है. वह एक कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं. वह मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पा रहे हैं. रिमोट कंट्रोल के माध्यम से वो काम कर रहे हैं. उन्हें यह जल्दी छोड़ना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ के लोगों ने छत्तीसगढ़ियावाद के लिए वोटिंग की है. वह हिम्मत करके अपना फैसला सुनाएंगे तो विपक्ष उनके साथ है. उनका रिमोट कंट्रोल दिल्ली में है."

उमेश पटेल के बयान पर मूणत का पलटवार: मुख्यमंत्री को कठपुतली कहे जाने पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक राजेश मूणत ने पलटवार किया है. राजेश मूणत ने कहा है कि, " कांग्रेस पार्टी अपने आप को सरकार मानकर चल रही है. उनके मंत्री भी अपने आप को मंत्री मान रहे हैं. अभी भी वह होश में नहीं आए हैं कि सरकार चली गई है. जनता का भरोसा खत्म हो गया है. समय के साथ-साथ निर्णय होंगे. जो मोदी जी की गारंटी है. वह शत प्रतिशत पूरी होगी, ये हमारी जिम्मेदारी है. हमारे मुखिया स्पष्ट कर चुके हैं.आज पहले दिन ही कांग्रेस फड़फड़ाने लगी है. थोड़ा इंतजार करिए."

बता दें कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही दोनों प्रमुख राजनीतिक दल एक दूसरे को घेरने का काम कर रही है. हर मुद्दे पर दोनों राजनीतिक दल एक दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं. जहां एक ओर कांग्रेस नेता उमेश पटेल ने सीएम विष्णुदेव साय को केन्द्र सरकार का रिमोट कंट्रोल कहा है. वहीं दूसरी ओर राजेश मूणत ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. दोनों दल एक दूसरे को हर मुद्दे पर घेरते नजर आ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र, राज्यपाल के इंग्लिश में अभिभाषण पढ़ने पर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल
कवर्धा में ठंड बढ़ी, रेंगाखार, रामपुर और चिल्फी घाटी में जमने लगी बर्फ
भिलाई में डायरिया से महिला की मौत, मचा हड़कंप
Last Updated :Dec 20, 2023, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.