ETV Bharat / state

महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव, आला नेता होंगे शामिल

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:03 PM IST

महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन का ऐलान किया है. पांच अगस्त को कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता रायपुर में भी मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इसमें सीएम भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.

Congress gherao Raj Bhavan on inflation and unemployment
महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर: महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई शुरू कर दी है. पांच अगस्त को कांग्रेस ने राजभवन के घेराव का फैसला किया है. मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस जिन मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करेगी उसमें महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और आवश्यक चीजों पर जीएसटी शामिल है. पांच अगस्त को राजभवन घेराव से पहले कांग्रेस अंबेडकर चौक पर सभा करेगी फिर राजभवन का घेराव करेगी.

राजभवन घेराव में सीएम बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम होंगे शामिल: कांग्रेस के राजभवन घेराव में सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के आला नेता शामिल होंगे. इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेंगे. ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कांग्रेस पार्टी के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने ब्लॉक तथा जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर सामूहिक गिरफ्तारी देंगे. राजभवन घेराव में सभी विधायक, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता भाग लेंगे और सामूहिक गिरफ्तारी देंगे. लोकसभा और राज्यसभा के सांसद संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी. इस प्रदर्शन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और अन्य नेता शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल, 589 लोग हिरासत में

महंगाई से जीना मुहाल: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आज महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसी जरूरी चीजों की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. प्री-पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ी है. साथ ही देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है. गांवों में, शहरों में, संगठित क्षेत्र में, असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है. देश ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या झेल रहा है. इसके अलावा जल्दबाजी में अग्निपथ योजना लाकर केंद्र सरकार ने युवाओं की आकांक्षाओं को नष्ट करने का काम किया है. इसलिए कांग्रेस जंगी प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.