ETV Bharat / state

Cricket in chhattisgarh: वनडे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी के बाद छत्तीसगढ़ में क्रिकेट की क्या है स्थिति, कैसा है क्रिकेट का भविष्य, जानिए

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 11:10 PM IST

Cricket in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में क्रिकेट

छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया. यह मैच 21 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड के बीच हुआ. जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में हुए पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में भारी संख्या में दर्शक पहुंचे. राज्य गठन के बाद से सभी क्षेत्रों में संघर्ष करते हुए छत्तीसगढ़ आगे बढ़ता जा रहा है. लेकिन क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए छत्तीसगढ़ को अभी भी मौके पर्याप्त नहीं मिल रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में क्रिकेट

रायपुर: क्रिकेट की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को बीसीसीआई ने 2008 में एसोसिएट सदस्य बनाया था. 2013 में एसोसिएट सदस्य के तौर पर अपने 5 साल पूरे करने के बाद ही छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने पूर्ण कालिक सदस्य बनाने की मांग की थी. लेकिन उनकी मांगों पर विराम 2016 में लगा. उसके बाद से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की रणजी में एंट्री हो पाई. यहां के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा है. लेकिन अब भी यहां के खिलाड़ियों को बेहतर मंच नहीं मिल पा रहा है.



छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य: छत्तीसगढ़ को 2013 में आईपीएल T20 टूर्नामेंट के दो मैचों की मेजबानी करने के बाद बेस्ट पिच और बेस्ट ग्राउंड का अवॉर्ड मिला था. बिना पूर्ण सदस्यता की आईपीएल की मेजबानी करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बना था. टूर्नामेंट के दौरान विवियन रिचर्ड्स, सुनील गावस्कर, कपिल देव जैसे दिग्गजों ने स्टेडियम की काफी तारीफ की थी. हाल ही में हुए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पहुंचे भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी स्टेडियम की सराहना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. यहां से खिलाड़ी रणजी समेत अन्य ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. क्योंकि 2016 से ही छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को रणजी में शामिल होने की अनुमति मिली. इतने कम समय मे भी खिलाड़ी लागातर अपनी ओर से बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं.



न्यूजीलैंड 108 रन पर हुई ढेर, उसी मैदान पर 500 से अधिक रन बने: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 108 रन पर ही ढेर कर दिया. उसके बाद भारतीय टीम ने आसानी से 109 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. इस मैच के बाद 2 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच मैच खेला गया. जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने उसी मैदान पर जहां न्यूजीलैंड की टीम 108 रन पर सिमट कर रह गई.


दो खिलाड़ियों का आईपीएल में हुआ था चयन: छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ियों को आईपीएल में जगह मिली थी. इसमें हरप्रीत सिंह भाटिया को 40 लाख में खरीदा गया था. जबकि अजय मंडल को 20 लाख रुपए में खरीदा गया. उससे पहले शुभम अग्रवाल को भी आईपीएल में खरीदा गया था. उन्हें मैच खेलने का मौका भी मिला था. यहां खेल के लिए बजट की कोई कमी नहीं है, लेकिन लोकल स्तर पर ज्यादा टूर्नामेंट नहीं होने से खिलाड़ियों की प्रतिभा बाहर नहीं आ पा रही है.


अंतरराष्ट्रीय मैच से जगी उम्मीद: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारी कहते हैं कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है आगे इसी तरह अंतरराष्ट्रीय मैच यहां होगा तो कहीं ना कहीं यहां की खिलाड़ियों की ओर भी लोगों का ध्यान जाएगा क्योंकि जिस पिच पर न्यूजीलैंड 108 रन पर ऑल आउट हो गई उसी पिच पर छत्तीसगढ़ की टीम ने रणजी में 530 रन बनाए हैं. जो इस बात को दर्शाता है कि यहां की खिलाड़ी भी बेहतर कर सकते हैं.


इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास: अभी हाल ही में सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट चल रहा है. इसमें छत्तीसगढ़ के दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेक ब्रेक गेंदबाज संजीत देसाई ने सत्र के 4 मैचों में लगातार चार शतक बनाकर इतिहास रच दिया है. संजीत यह उपलब्धि हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 5 शतक लगाए हैं. पहले भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है.

यह भी पढ़ें: State Level Youth Festival 2023: करमा नृत्य ने मोह लिया सबका मन, प्रतियोगिता मेंं पहले स्थान पर रही रायगढ़



क्या कहते हैं छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष: छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह कहते हैं कि "छत्तीसगढ़ का क्रिकेट अपने बहुत अच्छे स्तर पर चल रहा है. लोगों पर बहुत अच्छा प्रभाव छोड़ रहा है. हमारी टीम ने बहुत सारे वनडे मैचेस खेले हैं. उसमें काफी पुरानी और अच्छी टीमों को हराकर हम सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचे हुए हैं. इस बार हमारे दो खिलाड़ी आईपीएल में भी पहुंचे हैं तो क्रिकेट लगातार ग्रो कर रहा है."

Last Updated :Jan 28, 2023, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.