ETV Bharat / state

सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक, हो सकते हैं बड़े फैसले

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 6:17 AM IST

CM Vishnudev sai Cabinet meeting अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले साय कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है.ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में राम मंदिर को लेकर कई बड़े फैसले सरकार ले सकती है.

CM Vishnudev sai Cabinet
सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बजट सत्र से पहले विष्णुदेव साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण होने वाली है. जिसमें कई बड़े फैसले लेने की संभावना जताई जा रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा बजट सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा धान खरीदी की स्थिति को लेकर भी कैबिनेट में हो चर्चा होगी. साथ ही साथ 'मोदी की गारंटी' को पूरा करने को आगे की रणनीति बनाई जा सकती है.

अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसे लेकर बैठक में कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने की भी योजना विष्णुदेव साय सरकार शुरु कर सकती है.जिसमें 55 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सरकार राम मंदिर अयोध्या के दर्शन करवाएगी.

पहली कैबिनेट बैठक में लिए थे बड़े फैसले : छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद हुई बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने दो महत्वपूर्ण फैसले लिए थे. इसके तहत 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने की बात कही थी और किसानों को 2 साल का बोनस भी देने का फैसला किया गया था.

संत कालीचरण के विवादित बोल, राक्षसों से की कांग्रेस की तुलना , साधु संतों और नाथूराम गोडसे पर कही बड़ी बात !
प्रभु राम ने वनवास के दौरान शिवरीनारायण में खाया था शबरी के जूठे बेर, अक्षय वट वृक्ष है प्रमाण
शुक्र करेंगे धनु राशि में प्रवेश, सभी जातकों के वैवाहिक जीवन पर कैसा पड़ेगा प्रभाव, जानिए
Last Updated :Jan 17, 2024, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.