ETV Bharat / state

गुंडागर्दी कर रही यूपी पुलिस, क्या देश में पीड़ितों के आंसू पोंछना गुनाह है : सीएम भूपेश

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 3:06 PM IST

उत्तर प्रदेश में जाने से रोक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना (Chief Minister Bhupesh Baghel leaves for Delhi) हो गए. ऐसी संभावना है कि वे दिल्ली के रास्ते यूपी में दाखिल होंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या देश में पीड़ितों के आंसू पोंछना गुनाह है? वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश जाने के सवाल पर कहा कि अगर शीर्ष नेतृत्व उन्हें यूपी जाने का निर्देश देगा तो वे जाएंगे, निर्देश नहीं मिलेगा तो नहीं जाएंगे.

On BJP's action in UP, CM said, is it a crime to wipe the tears of the victims?
यूपी में भाजपा की कार्रवाई पर सीएम बोले क्या पीड़ितों के आंसू पोंछना गुनाह है

रायपुर : दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि मैं लखनऊ जा रहा था, लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई. क्या यूपी में लोगों के साथ खड़े होने पर प्रतिबंध है? क्या यूपी जाने के लिए अब वीजा लेने की जरूरत है? जो भी विरोध कर रहे हैं, भाजपा उन्हें रौंद देना चाहती है. भाजपा के विरोध में उतरने वालों को कुचल देना चाहती है, जो सामने आए उसे गोली से भून देना यही इनकी स्पष्ट रणनीति है, जो लखीमपुर में घटना हुई है इससे यह स्पष्ट हो रहा है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या देश में पीड़ितों के आंसू पोंछना गुनाह है ?

यूपी में भाजपा की कार्रवाई पर सीएम बोले क्या पीड़ितों के आंसू पोंछना गुनाह है

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से खट्टर का बयान आ रहा है, वह सब को समाप्त कर देना चाहते हैं. विरोध का स्वर होना ही नहीं चाहिए, यह निरंकुशता की निशानी है. यह तानाशाही रवैया है. हिंदुस्तान में प्रजातंत्र है, यह नहीं चलेगा.

नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार

इन दिनों छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली रवाना होने पर अब और राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सीएम के दिल्ली जाने को लेकर अलग-अलग अटकलें निकलकर सामने आ रही हैं. मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि वे दिल्ली पहुंचकर सीधा एआईसीसी जाएंगे. एआईसीसी से जैसा निर्देश मिलेगा, उसके बाद वह उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे.

सीएम ने कहा हाईकमान निर्देश देगा तो जाएंगे यूपी

विधायकों के दिल्ली दौरे का आज छठा दिन

बता दें कि छत्तीसगढ़ के विधायकों के दिल्ली दौरे का आज छठा दिन है. सूत्रों के मुताबिक करीब 35 विधायक दिल्ली में अभी डेरा डाले हुए हैं. ऐसे में अब सीएम भूपेश बघेल के दिल्ली जाने से एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं. मीडिया द्वारा विधायकों से मिलने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि विधायक हमेशा आते रहते हैं. मुलाकात होती रहती है. मैंने कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं. वहां से आगे जो निर्देश मिलेंगे, आगे की कार्रवाई करूंगा.

अगर पार्टी से यूपी जाने का निर्देश मिलेगा, तो जाएंगे

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं पहले से कह रहा हूं, इसे राजनीतिक चश्मे से बिल्कुल न देखा जाए. विधायकों के साथ यूपी जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि अगर पार्टी से उन्हें वहां जाने का निर्देश मिलेगा तो वे जाएंगे. इजाजत नहीं मिलेगी तो वे वहां क्यों जाएंगे. विधायकों से मुलाकात को लेकर सीएम ने कहा कि वह मेरे विधायक हैं और मैं विधायक दल का नेता. मैं विपक्षी नेताओं से मिलता हूं, विधायकों से मिलने में कोई दिक्कत है क्या ? अपने विधायकों से और दूसरी पार्टियों के विधायकों से मैं बेरोकटोक मिलता हूं. जबकि विधायकों की वापसी के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि यह आपको जानकरी होगी, वे आएंगे कि नहीं. विधायक वापस क्यों नहीं आएंगे? कितने दिन तक वे दिल्ली में रहेंगे, घूम फिर लिए हैं वापस आ जाएंगे.


रमन सिंह के बयान पर किया पलटवार

वहीं रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि शहर में भाजपा को जाने से हमने नहीं रोका. भाजपा वहां खुद नहीं गई. क्यों रमन सिंह आधे रास्ते से लौटकर वापस आ गए. हमने किसी को वहां जाने से नहीं रोका है और जब हम पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं तो हमें क्यों रोका जा रहा है.


प्रियंका के साथ हुई घटना, निंदनीय

प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि जिस प्रकार से प्रियंका गांधी के साथ घटना हुई, वह बेहद निंदनीय है. सीतापुर में उन्हें रोका गया, पुलिस के पास कोई अरेस्ट वारंट नहीं था. यूपी पुलिस गुंडागर्दी कर रही है. विपक्ष के नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया गया है.


योगी आदित्यनाथ की पूरी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में योगी आदित्यनाथ की पूरी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए. केंद्रीय मंत्री जिस तरह अपने बेटे का बचाव कर रहे हैं, वहीं एक ओर उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है, ऐसे में उन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए.

Last Updated : Oct 4, 2021, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.