ETV Bharat / state

CM बघेल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, बिलासपुर को मेट्रोपोलिटन सिटी से जोड़ने का आग्रह

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 5:36 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है. सीएम ने बिलासपुर को हवाई सेवा से देश के मेट्रोपोलिटन सिटी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता हवाई रूट से जोड़ने का आग्रह किया है.

cm bhupesh baghel writes letter to hardeep singh puri
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी को हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर विमान सेवा प्रारंभ किए जाने और इसके लिए छत्तीसगढ़ के जगदलपुर को महत्वपूर्ण सेंटर के रूप में मान्य करने के लिए धन्यवाद दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी को प्रेषित अपने पत्र में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी और महत्वपूर्ण व्यवसायिक और औद्योगिक शहर बिलासपुर को हवाई सेवा से देश के मेट्रोपोलिटन सिटी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता हवाई रूट से जोड़ने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी क्षेत्र का प्रमुख वाणिज्यिक एवं व्यवसायिक केन्द्र है. बिलासपुर राज्य के उत्तरी जिलों को जोड़ता है. यहां साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड का मुख्यालय और साउथ ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे का जोन मुख्यालय और बिलासपुर रेल्वे डिवीजन के अलावा यह देश में विद्युत उत्पादन का महत्वपूर्ण केन्द्रों में से एक है. इस शहर के पास सीपत में NTPC सहित पड़ोसी जिले जांजगीर-चांपा और कोरबा में कई विद्युत उत्पादन संयत्र संचालित हैं. इसके अलावा बिलासपुर के आस-पास कई औद्योगिक क्षेत्र हैं. जिनकी राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भागीदारी है.

पढ़ें- SPECIAL: शुरू हुई बस्तर की उड़ान, बस्तरवासियों के चेहरे पर छाई मुस्कान

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि अगर बिलासपुर को दिल्ली, मुम्बई, कोलकोता जैसे मेट्रोपोलिटन सिटी से हवाई सेवा से जोड़ दिया जाता है, तो इससे रीजनल एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी और देश की अर्थव्यवस्था, व्यापार, व्यवसाय, पर्यटन स्वास्थ्य और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

Last Updated :Sep 22, 2020, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.