ETV Bharat / state

पंजाब की राजनीति से जोड़कर दूसरे प्रदेशों को न देखें- सीएम बघेल

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 6:37 PM IST

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के इस्तीफे और नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के पद संभालने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गर्मा गई है. सीएम बघेल (CM Baghel) ने कहा है कि पंजाब की राजनीति से जोड़कर दूसरे राज्यों को नहीं देखना चाहिए.

CM Baghel statement
पंजाब की राजनीति

रायपुर: पंजाब में सत्ता परिवर्तन (change of power in punjab) और कांग्रेस की तरफ से नया सीएम बनाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब और राजस्थान से जोड़कर छत्तीसगढ़ को नहीं देखना चाहिए. सीएम बघेल ने कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि पंजाब में पहली बार अनुसूचित जाति का सीएम बनाया गया है. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सीएम बनने पर उन्होंने बधाई दी है. सीएम बघेल (CM Baghel) के मुताबिक हर राज्य की राजनीति अलग होती है. पंजाब की राजनीति अलग है. राजस्थान की राजनीति जुदा है. जबकि छत्तीसगढ़ की राजनीति अलग है. पंजाब से जोड़कर दूसरे प्रदेशों को नहीं देखा जाना चाहिए.

दूसरे प्रदेशों को न देखें- सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ में ढाई- ढाई साल के सीएम पर घमासान

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे (Capt. Amarinder Singh of resignation) और फिर नए सीएम बनाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी गहमागहमी बढ़ गई है. यहां पहले से ही ढाई-ढाई साल के सीएम पद को लेकर घमासान चल रहा था. अगस्त महीने में कांग्रेस आलाकमान तक यह मसला पहुंच गया था. जिसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में भी सीएम का चेहरा बदल सकता है.

रमन सिंह का टिकट खुद कंफर्म नहीं, ख्याली पुलाव ना पकाएं: सीएम भूपेश बघेल

इस बीच सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) अचानक दिल्ली रवाना हुए थे. जिसके बाद एक बार फिर सियासी गलियारों में यह चर्चा जोर पकड़ने लगी. दिल्ली जाने से पहले सिंहदेव भी अपने दौरे को लेकर कोई पत्ते नहीं खोले. उसके बाद यह सस्पेंस लगातार बढ़ता जा रहा है. सिंहदेव ने इस दौरे को निजी दौरा बताया.

राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे (Rahul Gandhi visit to Chhattisgarh) पर आने वाले हैं. अभी इसका डेट कंफर्म नहीं हुआ है. सीएम बघेल बार बार किसी भी तरह की राजनीतिक अस्थिरता को नकार रहे हैं. उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ को लेकर आलाकमान संतुष्ट है यहां सरकार अच्छा काम कर रही है. मेरे और सिंहदेव के बीच कोई मनमुटाव नहीं है.

Last Updated :Sep 20, 2021, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.