ETV Bharat / state

रायपुर में फिर दौड़ेगी सिटी बस, निगम ने निकाला नया टेंडर

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 5:16 PM IST

रायपुर में लगभग सवा 2 साल से सिटी बस का संचालन बंद है. अब निगम ने नया टेंडर निकाला है. जल्द ही सिटी बस का संचालन शुरू हो जाएगा. बस के संचालन से यात्रियों को सहुलियत मिलेगी.

city ​​bus operation
सिटी बस का संचालन

रायपुर: राजधानी रायपुर में लगभग सवा 2 साल से सिटी बस का संचालन बंद है. 25 मार्च 2020 को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. सभी ट्रांसपोर्ट को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से मई महीने के आखिरी हफ्ते से धीरे-धीरे ट्रेनें , बस और फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया. लेकिन राजधानी में 25 मार्च 2020 के बाद से आज तक सिटी बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. सिटी बसों का संचालन शुरू नहीं होने से राजधानी के लाखों लोगों को रोजाना एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब राजधानी के लोगों के लिए खुशी की खबर है सिटी बस का संचालन जल्द ही राजधानी में शुरू हो सकता है.

रायपुर में फिर दौड़ेगी सिटी बस

यह भी पढ़ें: हसदेव बचाओ आंदोलन में कौन किस पाले में.. सियासत का किसे मिलेगा फायदा

सिटी बस के टेंडर की प्रक्रिया की गई शुरु: नगर निगम अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि, " पिछले 2 सालों से कोविड के वजह से सिटी बसों का संचालन राजधानी में नहीं हो रहा था. अभी कोविड समाप्त हो गया है. शहर के अंदर सिटी बसों की काफी डिमांड होने के कारण सिटी बस के टेंडर की प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है. सिटी बस का पिछला टेंडर हमने निरस्त कर दिया है और दोबारा टेंडर की प्रक्रिया हमने शुरू की है. शीघ्र ही फिर से सिटी बस हमे शहरों में देखने को मिलेगी. शहर में लगभग 67 सिटी बसें चल रही थी. क्योंकि सिटी बसें पिछले 2 सालों से बंद है. इसलिए सिटी बस में मेंटेनेंस का भी काफी खर्चा आएगा. सिटी बसों को जल्दी ही ठीक कर उसे दोबारा शुरू किया जाएगा.

नोटिस जारी होने पर ऑपरेटर ने नहीं शुरू किया सिटी बस:टेंडर कैंसिल कर नया टेंडर निगम ने जारी किया है. राजधानी में चलने वाले सिटी बसों की कनेक्टिविटी कुम्हारी , नयापारा , बलौदा बाजार आदि तक थी. डीजल की दरों में बढ़ोतरी के बाद किराए बढ़ाने और कोरोना संक्रमण के दौरान टैक्स और परमिट शुल्क में रियायत नहीं मिलने के कारण ऑपरेटर ने बस खड़ी कर दी थी. निगम द्वारा बार-बार नोटिस देने के बाद भी जब ऑपरेटर ने दोबारा सिटी बस शुरू नहीं की तो निगम ने टेंडर कैंसिल करने का फैसला लिया. अब नगर निगम ने सिटी बस के संचालन को लेकर नया टेंडर जारी कर दिया है.

सिटी बस चलने से आम लोगों को मिलेगी सहूलियत: पिछले सवा 2 साल से शहर में सिटी बस का संचालन बंद है. जिस वजह से ऑटो और टैक्सी चालकों की मनमानी शहरों में चल रही है. सिटी बस के चलने से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को कम किराया में सफर करने में सहूलियत होती थी. लेकिन जैसे ही सिटी बसें बंद हुई ऑटो और टैक्सी चालकों ने अपना भाड़ा बढ़ा दिया. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिटी बस चलने से आम लोगों की इस परेशानी खत्म हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.