ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आज से खरीदा जाएगा 2 रुपए प्रति किलो गोबर, 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:46 AM IST

Updated : Jul 20, 2020, 12:02 PM IST

हरेली लोकपर्व के मौके पर प्रदेश के सभी जिलों के गौठानों में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह हरेली पूजा के साथ गोधन न्याय योजना की सौगात प्रदेश को दी. योजना की शुरुआत को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान शामिल हो रहे हैं.

godhan yojna launch
गोधन न्याय योजना लॉन्च कार्यक्रम

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पहले पर्व हरेली पर भूपेश बघेल सरकार ने महत्वाकांक्षी 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ किया. छत्तीसगढ़ में आज से 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदा जाएगा. पूरे प्रदेश में गौठानों के जरिए 2 रुपए प्रति किलो की दर पर गोबर खरीदी की जाएगी.

गोधन न्याय योजना की शुरुआत

हरेली लोकपर्व के मौके पर प्रदेश के सभी जिलों के गौठानों में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह हरेली पूजा के साथ गोधन न्याय योजना की सौगात प्रदेश को दी. योजना की शुरुआत को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान शामिल हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में आज से खरीदा जाएगा गोबर

मुख्यमंत्री निवास में इस दौरान लोकरंग भी देखने को मिले.

CM इन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल

मुख्यमंत्री दोपहर 11 बजे रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के आदर्श गौठान बैहार में और इसके बाद दुर्ग जिले के पाटन में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर गोधन न्याय योजना को हरी झंडी दिखाएंगे.

क्या है गोधन न्याय योजना

'गोधन न्याय योजना' छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों को लाभ पहुंचाने की प्रदेश सरकार की एक नई योजना है. भूपेश बघेल सरकार इसकी शुरुआत 20 जुलाई को हरेली पर्व से कर रही है. इस योजना के तहत किसानों और पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जाएगी, जिसके जरिए गौठानों में बड़े पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण और अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे. इससे गांव में लोगों को रोजगार और आर्थिक लाभ मिल सकेगा. राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा. गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश में प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के 2 हजार 408 और शहरी क्षेत्रों के 377 गौठानों में गोबर की खरीदी शुरू की जा रही है. इसके साथ ही योजना के तहत धीरे-धीरे सभी 11 हजार 630 ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण पूरा कर गोबर खरीदी शुरू की जाएगी.

पढ़ें: SPECIAL: गोबर से किसानों-पशुपालकों को खुश करने चली सरकार, आज से शुरू हो रही खरीदी

सरकार कर रही किसानों की मदद

प्रदेश सरकार ने राज्य में ग्रामीणों और किसानों की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. किसानों की कर्ज माफी के साथ ही उन्हें उनकी फसल का सही मूल्य दिलाने और फसल उत्पादकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को 5 हजार 750 करोड़ रुपए की मदद दी जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है. 20 अगस्त को राजीव गांधी किसान योजना की दूसरी किस्त की राशि जारी की जाएगी.

डेढ़ लाख पौधों का किया जाएगा रोपण

हरेली पर जिले के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और गौठानों में लगभग 1 लाख 50 हज़ार पौधों का रोपण किया जाएगा. प्रथम और द्वितीय चरण के कुल 211 गौठानों में पौधरोपण किया जाएगा.

Last Updated : Jul 20, 2020, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.