ETV Bharat / state

Chhattisgarh Youth Arrested In Kerala: लड़की किडनैप करने के आरोप में छ्त्तीसगढ़ का युवक त्रिशूर में गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 9:19 PM IST

Chhattisgarh Youth Arrested In Kerala छ्त्तीसगढ़ से नाबालिग लड़की को भगाकर केरल ले जाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती करने के बाद आरोपी 12 जुलाई को उसे लेकर केरल पहुंचा. त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन अधिकारियों ने लड़की को कस्टडी में लिया तो वह उसे यहां से लेकर फरार हो गया.

Chhattisgarh Youth Arrested In Kerala
छ्त्तीसगढ़ का युवक त्रिशूर में गिरफ्तार

त्रिशूर/रायपुर: बाल कल्याण अधिकारियों की हिरासत से 16 साल की लड़की को किडनैप करने के आरोप में त्रिशूर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के एक युवक को गिरफ्तार किया है. त्रिशूर रेलवे स्टेशन से गुरुवार को युवक नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन अधिकारियों की कस्टडी से लेकर फरार हो गया था. शनिवार को पुलिस ने पुदुक्कड़ के पास अंबल्लूर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवक को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को बरामद किया है.

सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों में दोस्ती: गिरफ्तार 20 साल के दीपक कुमार ने बताया कि दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई. दीपक कुमार अपनी 16 वर्षीय फेसबुक मित्र को लेकर बुधवार रात त्रिशूर में ट्रेन से उतरा. रेलवे स्टेशन पर उन्हें संदिग्ध स्थिति में देख रेलवे कर्मचारियों को शक हुआ. बात स्टेशन मास्टर के पास पहुंची तो चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई. देर रात चाइल्ड लाइन के अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे. दीपक के पास तो आधार कार्ड था, लेकिन लड़की के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं था.

पांच दिन से घर से गायब थी लड़की: आरोपी दीपक और नाबालिग लड़की दोनों छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं. चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने जब लड़की के माता-पिता से संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि लड़की पांच दिन पहले अपने घर से चली गई थाी. परिवार के लोगों ने गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया हुआ है.

अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से भागा दुष्कर्म और किडनैपिंग का आरोपी, 2 प्रहरी निलंबित
जांजगीर चांपा: किडनैप कर नाबालिग से 6 महीने तक रेप, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़: खाकी की आड़ में किया था बच्ची का किडनैप, पुलिस ने धर दबोचा

चाइल्ड लाइन के अधिकारियों से लड़की को छुड़ाकर ऐसे भागा: जब चाइल्ड लाइन के अधिकारी लड़की से पूछताछ कर रहे थे, तभी बाल कल्याण समिति कार्यालय के बाहर तैनात युवक बीयर की टूटी बोतल लेकर आया. चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों को धमकाते हुए वह बच्ची को लेकर फरार हो गया. हमले में चाइल्डलाइन का एक कार्यकर्ता घायल हो गया.

गिरफ्तारी से बचने रेलवे ट्रैक के माध्यम से भागे: चाइल्ड लाइन अधिकारियों की कस्टडी से भाग कर दोनों ट्रेन में चढ़ गए, लेकिन चलती ट्रेन को तुरंत चेन खींचकर रोक दिया गया. इस पर दोनों ट्रेन से उतरे और रेलवे ट्रैक पर भागने लगे. जब रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपी दीपक ने लड़की के गले पर बीयर की टूटी बोतल टिकाकर उन्हें धमकाया. इस तरह दोनों वहां से भागने में कामयाब रहे.

अंबल्लूर से गिरफ्तार किया गया आरोपी: किडनैपिंग का आरोपी युवक और लड़की के शनिवार की सुबह अंबल्लूर में होने की जानकारी मिला. इस पर पुलिस दोनों की तलाश में निकल पड़ी. त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में की गई जांच के दौरान पुदुक्कड़ के पास अंबल्लूर में राष्ट्रीय राजमार्ग आरोपी को गिरफ्तार करते हुए लड़की को बरामद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.