ETV Bharat / state

रायपुर संभाग में बीजेपी ने छुड़ाए विरोधियों के छ्क्के, 20 में से 12 पर कब्जा, रायपुर जिले में कांग्रेस साफ

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 8:03 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 4:51 PM IST

Chhattisgarh vidhansabha chunav result 2023
रायपुर संभाग में किसके सिर लगा विजयी तिलक

Chhattisgarh vidhansabha chunav result 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आ गये हैं. रायपुर संभाग में मुकाबला काफी दिलचस्प है.इस संभाग में बीजेपी ने 20 में से 12 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि कांग्रेस ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया है. आईए आपको बताते हैं हर सीट का हाल. Raipur Division Result 2023

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं.रायपुर संभाग की बात करें तो यहां पर 20 सीटें हैं.जिसमें कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली.रायपुर की चारों विधानसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला हुआ है. वहीं महासमुंद,धमतरी,बलौदाबाजार भाटापारा जिलों की सीटों में भी रोचक मुकाबला हुआ.आइए आपको बताते हैं किस सीट पर किसने बाजी मारी.

रायपुर संभाग का परिणाम

विधानसभाकांग्रेसबीजेपीकौन जीता ?
रायपुर उत्तरकुलदीप जुनेजापुरंदर मिश्राबीजेपी
रायपुर दक्षिणमहंत राम सुंदर दासबृजमोहन अग्रवालबीजेपी
रायपुर पश्चिमविकास उपाध्यायराजेश मूणतबीजेपी
रायपुर ग्रामीणपंकज शर्मामोतीलाल साहूबीजेपी
आरंगशिव डहरियागुरु खुशवंत साहेबबीजेपी
धरसींवाछाया वर्माअनुज शर्माबीजेपी
अभनपुरधनेंद्र साहूइंद्र साहूबीजेपी
महासमुंदडॉ रश्मि चंद्राकरयोगेश्वर राजू सिन्हाबीजेपी
खल्लारीद्वारिकाधीश यादवअलका चंद्राकरकांग्रेस
बसनाराजा देवेंद्र बहादुर सिंह संपत अग्रवालबीजेपी
सरायपालीचातुरी नंदसरला कोसरियाकांग्रेस
राजिमअमितेष शुक्लरोहित साहूबीजेपी
बिंद्रानवागढ़जनक ध्रुवगोवर्धन मांझीकांग्रेस
धमतरीओंकार साहूदीपेंद्र रंजना साहूकांग्रेस
सिहावा अंबिका मरकामश्रवण मरकामकांग्रेस
कुरुदतारिणी नीलम चंद्राकरअजय चंद्राकरबीजेपी
बलौदाबाजारटंकराम वर्माशैलेष नितिन त्रिवेदीबीजेपी
भाटापाराशिवरतन शर्माइंद्र सावकांग्रेस
कसडोलसंदीप साहूधनीराम धीवर कांग्रेस
बिलाईगढ़कविता प्राण लहरेडॉ दिनेश लाल जांगड़ेकांग्रेस


जानिए किस विधानसभा में किसने मारी बाजी ?

रायपुर उत्तर- रायपुर उत्तर में बीजेपी के पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा को हरा दिया है. इस सीट मुकाबला त्रिकोणीय रहा.इस विधानसभा में कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा और बीजेपी के पुरंदर मिश्रा के अलावा कांग्रेस के बागी उम्मीदवार अजीत कुकरेजा ने ताल ठोकी थी.

रायपुर दक्षिण- रायपुर दक्षिण में एक बार फिर बीजेपी की ओर से बृजमोहन अग्रवाल ने 67 हजार वोटों से ज्यादा से जीत दर्ज की है. कांग्रेस की ओर से महंत रामसुंदर दास मैदान में थे.

रायपुर पश्चिम- रायपुर पश्चिम में बीजेपी के राजेश मूणत ने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 36 हजार से ज्यादा वोटों से हराया मुकाबला काफी रोचक रहा.

रायपुर ग्रामीण- रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू ने कांग्रेस के पंकज शर्मा को हरा दिया है. बीजेपी ने जहां इस बार नए प्रत्याशी मोतीलाल साहू पर दाव खेला,वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा को टिकट दिया.

आरंग- आरंग से बीजेपी ने गुरु खुशवंत साहेब को मैदान में उतारा था.जिन्होंने कांग्रेस के मंत्री शिव डहरिया को हरा दिया है.

धरसींवा-धरसींवा विधानसभा सीट पर बीजेपी के अनुज शर्मा ने जीत दर्ज की है. धरसींवा से इस बार कांग्रेस ने पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को मैदान में उतारा था.

अभनपुर- अभनपुर से बीजेपी के इंद्र कुमार साहू ने जीत दर्ज की है.कांग्रेस ने एक बार फिर विधायक और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धनेंद्र साहू पर भरोसा जताया. इंद्रकुमार ने 15 हजार से ज्यादा मतों से धनेंद्र साहू को हरा दिया है.वहीं धनेंद्र साहू ने ईवीएम पर सवाल उठाएं हैं.

क्रमअभ्यर्थीदलईवीएम मतडाक मतकुल मत% मत
1इन्द्र कुमार साहूभारतीय जनता पार्टी928134829329552
2धनेन्द्र साहूइंडियन नेशनल काँग्रेस773404027774243.33



महासमुंद- महासमुंद विधानसभा से कांग्रेस ने डॉ रश्मि चंद्राकर को टिकट दिया है.वहीं बीजेपी से योगेश्वर राजू सिन्हा मैदान में थे.इस सीट पर बीजेपी के योगेश्वर राजू सिन्हा चुनाव जीत चुके हैं.

खल्लारी- खल्लारी विधानसभा से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक और संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव को मैदान में उतारा.वहीं बीजेपी ने महिला प्रत्याशी अलका चंद्राकर को मौका दिया.इस सीट में कांग्रेस द्वारिकाधीश यादव ने चुनाव जीता है.

बसना-बसना विधानसभा में कांग्रेस ने राजा देवेंद्र बहादुर सिंह को मैदान में उतारा है.वहीं उनके सामने बीजेपी ने संपत अग्रवाल को मौका दिया है. इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली.इसमें बीजेपी के संपत अग्रवाल ने चुनाव जीत लिया है.

सरायपाली- इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव जीत लिया है. सरायपाली में कांग्रेस ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर नया प्रत्याशी मैदान में लाया.जिसके कारण मुकाबला त्रिकोणीय हो गया. कांग्रेस ने चातुरी नंद और बीजेपी ने सरला कोसरिया को टिकट दिया. वहीं कांग्रेस से बागी होकर किस्मत लाल नंद ने जेसीसीजे से चुनाव लड़ा.

राजिम- राजिम विधानसभा सीट बीजेपी की झोली में आ चुकी है. तीर्थनगरी राजिम से कांग्रेस ने अमितेश शुक्ल को टिकट दिया.वहीं बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदलते हुए रोहित साहू को मैदान में उतारा.सामान्य सीट होने के बाद भी इस सीट पर बीजेपी ने ओबीसी कार्ड खेला था.

बिंद्रानवागढ़- बिंद्रानवागढ़ सीट से बीजेपी ने जहां पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी को मैदान में उतारा.वहीं कांग्रेस ने जनक ध्रुव पर दाव खेला. इस सीट पर कांग्रेस के जनक ध्रुव ने चुनाव जीता है.


धमतरी -धमतरी विधानसभा सीट पर बीजेपी की रंजना साहू चुनाव हार चुकी है. बीजेपी ने मौजूदा विधायक रंजना दीपेंद्र साहू पर भरोसा जताया.वहीं कांग्रेस ने चेहरा बदलते हुए ओंकार साहू को मैदान में उतारा था.इस सीट पर ओंकार ने कांटे की टक्कर में बाजी मारी है.

सिहावा -सिहावा विधानसभा सीट से कांग्रेस की अंबिका मरकाम चुनाव जीत गई हैं. यहां से बीजेपी ने श्रवण मरकाम को टिकट दिया था. वहीं कांग्रेस ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर अंबिका मरकाम पर दाव खेला था.

कुरुद - कुरुद विधानसभा सीट धमतरी जिले की सबसे हाईप्रोफाइल सीट है. यहां से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर बीजेपी उम्मीदवार थे.वहीं कांग्रेस ने अजय चंद्राकर के खिलाफ तारिणी नीलम चंद्राकर को मैदान में उतारा.कुरुद में बीजेपी के अजय चंद्राकर चुनाव जीत चुके हैं.

बलौदाबाजार- इस सीट पर बीजेपी के टंकराम वर्मा ने चुनाव जीता है. बलौदाबाजार विधानसभा से इस बार दोनों ही दलों ने नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा.बीजेपी की ओर से जहां टंकराम वर्मा मैदान में थे.वहीं कांग्रेस ने शैलेष नितिन त्रिवेदी को चुनाव मैदान में टिकट दिया.

भाटापारा- भाटापारा विधानसभा में बीजेपी ने विधायक शिवरतन शर्मा को दोबारा मैदान में उतारा था.जबकि कांग्रेस ने इस बार ओबीसी वोटर्स को देखते हुए पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार इंद्र साव पर दाव खेला.इस सीट पर कांग्रेस के इंद्र साव चुनाव जीत चुके हैं..

कसडोल-कसडोल विधानसभा से बीजेपी ने इस बार नए चेहरे धनीराम धीवर को मैदान में उतारा है.वहीं कांग्रेस ने भी मौजूदा विधायक का टिकट काटकर साहू समाज के संदीप साहू को मौका दिया है.इस सीट पर कांग्रेस के संदीप साहू चुनाव जीत चुके हैं.

बिलाईगढ़- बिलाईगढ़ विधानसभा से कांग्रेस ने कविता प्राण लहरे को उम्मीदवार बनाया है.जबकि बीजेपी ने डॉ दिनेश लाल जांगड़े को मैदान में उतारा है.इस सीट पर बसपा वोट बैंक का काफी प्रभाव है.बसपा से श्याम टंडन मैदान में हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

रायपुर संभाग में चुनाव नतीजों का समीकरण

सालबीजेपी कांग्रेसअन्य
200312080
200807130
201315041
201805141
202312080


रायपुर संभाग की सीटों की बात करें तो इसमें रायपुर ग्रामीण, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, आरंग, अभनपुर और धरसींवा है. इसके अलावा सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद सीटें हैं. बलौदाबाजार जिले में बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल और बिलाईगढ़ सीट है. गरियाबंद में राजिम और बिंद्रानवागढ़ और धमतरी में धमतरी, सिहावा, कुरूद विधानसभा सीट हैं.

छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल में 2023 में कांग्रेस के लिए स्पष्ट बढ़त का अनुमान
एक्जिट पोल सर्वे रिपोर्ट पर भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया, कहा- एग्जिट पोल चलने दीजिए लेकिन सरकार हमारी बनेगी
एग्जिट पोल सर्वे रिपोर्ट आने के बाद रमन सिह का कांग्रेस पर तंज, कहा-75 पार वाले 40 पर दिख रहे
Last Updated :Dec 7, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.