ETV Bharat / state

Chhattisgarh Liquor Scam: अरविंद सिंह को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 16 जून तक रिमांड पर भेजा

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 8:58 PM IST

छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में ईडी ने फरार चल रहे शराब कारोबारी अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर मंगलवार को विशेष न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट ने अरविंद सिंह को 16 जून तक ईडी की रिमांड पर जेल भेजा है. वहीं कोर्ट ने शराब घोटाले के अन्य चार आरोपियों की न्यायिक रिमांड 24 जून तक बढ़ा दी है.

ED produced businessman Arvind Singh in court
शराब कारोबारी अरविंद सिंह की कोर्ट में पेशी

शराब कारोबारी अरविंद सिंह को नहीं मिली राहत

रायपुर: शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार को ईडी ने कारोबारी अरविंद सिंह को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया. शराब घोटाले में आरोपी अरविंद सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था. प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से समंस जारी करने के बाद भी वह पूछताछ में शामिल नहीं हो रहा था. सोमवार को जब अरविंद अपने मां के अंतिम संस्कार में पहुंचा, तब ईडी ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें श्मशान घाट से हिरासत में ले लिया.

3 दिनों की ईडी रिमांड पर अरविंद सिंह: ईडी ने कोर्ट से अरविंद सिंह की 14 दिनों की रिमांड मांगी थी. लेकिन सुनवाई के बाद कारोबारी अरविंद सिंह को कोर्ट ने 16 जून तक रिमांड पर भेजा है. कोर्ट ने अरविंद सिंह को अपने माता निधन के बाद धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम 5 से 6 बजे तक एक घण्टे और कल सुबह 7 से 8 बजे एक घंटे की अनुमति दी है. ईडी अपनी कड़ी सुरक्षा में अरविंद को मां के क्रियाकर्म के लिए घर ले जाएगी.

अरविंद सिंह को ईडी की रिमांड पर भेजा जेल

कौन है अरविंद सिंह: कारोबारी अरविंद सिंह को आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी का अघोषित असिस्टेंट कहा जाता है. शराब घोटाले मामले में ईडी ने जब गिरफ्तारियां शुरू की, तभी से अरविंद सिंह फरार चल रहा था. ईडी की गिरफ्तारी की डर से अरविंद फरार चल रहा था. कुछ दिनों पहले ही अरविंद की गुमशुदगी का इश्तिहार भी अखबार में प्रकाशित करवाया गया था.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पप्पू ढिल्लन को कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर भेजा
Chhattisgarh Liquor scam: शराब घोटाले में जेल में बंद आरोपियों की कल होगी पेशी
Chhattisgarh liquor scam "छत्तीसगढ़ में शराब नीति भाजपा ने 2017 में बनाई थी"


शराब घोटाले के चारों आरोपियों की रिमांड बढ़ी: शराब घोटाले में जेल में बंद चार आरोपियों को न्यायिक रिमांड अवधि पूरा होने पर कोर्ट में पेश किया गया. कारोबारी अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, नितेश पुरोहित और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को ईडी कोर्ट लेकर पहुंची. सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश ने चारों आरोपियों को 24 जून तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jun 13, 2023, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.