ETV Bharat / state

Akshaya Tritya छत्तीसगढ़ के नेताओं ने अक्ति तिहार की दी शुभकामनाएं

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 1:12 PM IST

छत्तीसगढ़ के नेताओं ने प्रदेशवासियों को अक्ति तिहार और अक्षय तृतीया की बधाई और शुभकामनाएं दी.

akshaya tritya
अक्ति तिहार की बधाई

रायपुर: अक्षय तृतीया के दिन शुरू हुए काम की पूर्णता निश्चित मानी जाती है, इसलिए यह दिन बहुत शुभ और अक्षय माना गया है. छत्तीसगढ़ में अक्षय तृतीया के दिन अक्ति तिहार मनाया जाता है. जो माटी पूजन, किसान और फसल से जुड़ा हुआ है. कृषि परम्परा में अक्ति का दिन विशेष महत्व रखता है. इस दिन से नई फसल के लिए तैयारी शुरू होती है. मिट्टी के गुड्डे-गुड़ियों की शादी की परम्परा से अक्ति त्योहार को जोड़ा गया है. ताकि जीवन के आधार मिट्टी को जीवंत मानकर उसका आदर सम्मान किया जाए.

  • सभी प्रदेशवासियों को अक्ति (अक्षय तृतीया) तिहार की बधाई और शुभकामनाएं।

    अक्षय तृतीया के दिन शुरू हुए काम की पूर्णता निश्चित मानी जाती है, इसलिए यह दिन बहुत शुभ और अक्षय माना गया है।

    हमारी कृषि परम्परा में भी अक्ति का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन से नई फसल के लिए तैयारी शुरू… pic.twitter.com/0McMIjtXwa

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अक्ति तिहार कार्यक्रम में भूपेश बघेल: सीएम भूपेश बघेल ने अक्ति तिहार (अक्षय तृतीया) की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. वे अक्ति तिहार कार्यक्रम में शामिल हुए और माटी पूजन किया. सीएम ने प्रदेश के सभी किसानों और छत्तीसगढ़िया लोगों से माटी पूजन कर प्रकृति का आभार जताने का आह्वान किया. छत्तीसगढ़ में अक्ति तिहार पर साल 2022 से माटी पूजन अभियान शुरू किया गया. मिट्टी की उर्वरा शक्ति को अक्षय रखने मिट्टी की पूजा करने और उसमें बीज डालने की अपील सीएम भूपेश ने की.

Eid Mubarak रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने मनाई ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की दी बधाई

  • जम्मो छत्तीसगढ़िया संगी - संगवारी मन ला किसानी के नवा बछर "अक्ति-तिहार" अउ पुतरा-पुतरी बिहाव के गाड़ा-गाड़ा बधई।

    जय छत्तीसगढ़।🚩 pic.twitter.com/d8IyZenG29

    — Arun Sao (@ArunSao3) April 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के नेताओं ने अक्ति तिहार की बधाई दी: छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि इस पावन दिन पर सभी के जीवन में सुख शांति और समृद्धि आए. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ियां अंदाज में अक्ति तिहार की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा- जम्मो छत्तीसगढ़िया संगी - संगवारी मन ला किसानी के नवा बछर "अक्ति-तिहार" अउ पुतरा-पुतरी बिहाव के गाड़ा-गाड़ा बधई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.