ETV Bharat / state

धर्मांतरण को लेकर Chhattisgarh Food Minister Amarjit Singh ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- उनका पुराना रिकॉर्डिंग अटक गया है

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 4:47 PM IST

छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री अमरजीत सिंह भगत (Chhattisgarh Food Minister Amarjit Singh) ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनका पुराना रिकॉर्डिंग फंस (BJP old recording has stopped) गया है. इसलिए वो बार-बार धर्मांतरण (proselytization in chhattisgarh) और हिन्दू-मुस्लिम को लेकर बयान (BJP politics on conversion and Hindu Muslim)दे रहे हैं.

Chhattisgarh Food Minister Amarjit Bhagat
छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. भाजपा और कांग्रेस हिन्दू-मुस्लिम हो या फिर धान खरीदी या धर्मांतरण (Proselytization in chhattisgarh) हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेर रहे हैं. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत(Chhattisgarh Food Minister Amarjit Singh) ने धर्मांतरण मुद्दे को लेकर भाजपा (BJP politics on conversion and Hindu Muslim) पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का धर्मांतरण घिसा पिटा मुद्दा(politics on conversion ) है. इसका छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh municipal elections 2021) में कोई बहुत बड़ा असर नहीं होने वाला है.

भाजपा का पुराना रिकॉर्डिंग अटक गया

Chhattisgarh Food Minister Amarjit Bhagat का रमन सिंह पर तंज, कहा- काश !15 सालों में ली होती किसानों की सुध तो...

रिकॉर्डिंग रुक गई है भाजपा की

अमरजीत भगत ने कहा कि पहले आपने देखा होगा कि तवा जैसे रिकॉर्डिंग बजती थी. उसमें रिकॉर्डिंग कहीं फंस जाती थी, तो वही बार-बार बजता था. इस बयान पर भाजपा की रिकॉर्डिंग भी फंस गई (BJP old recording has stopped) है. धर्मांतरण- हिंदू मुस्लिम इस रिकॉर्डिंग के अलावा उनके पास कुछ नहीं है. इनका पुराना रिकॉर्डिंग फंस गया है और वो इसके आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.

पीएम के वादों को लेकर घेरा

अमरजीत भगत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi's promise) देश के विकास की बात नहीं कर रहे हैं. देश नहीं बिकने दूंगा की बातें कही थी. आने के बाद उल्टा कर रहे हैं. रेलवे, एयरपोर्ट, समुद्री अड्डा, एलआईसी और बैंक बेच दिया. हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आपने हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात की थी. 100 दिन में महंगाई कम करने वाले थे, वह नहीं हुआ.

Last Updated : Nov 29, 2021, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.