ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : छत्तीसगढ़ मॉडल के सहारे विधानसभा चुनाव में जीत की राह देख रही कांग्रेस

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 2:50 PM IST

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी यूपी कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का भरपुर सदुपयोग कर रही है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी की सरकार है और वहां के मुख्यमंत्री है भूपेश बघेल. जहां अब पार्टी ने बघेल को उत्तर प्रदेश का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. जिसके पीछे का कारण प्रदेश के दलित वोटरों को अपनी तरफ लुभाना है.

छत्तीसगढ़ मॉडल के सहारे विधानसभा चुनाव जीत की राह देख रही भाजपा
छत्तीसगढ़ मॉडल के सहारे विधानसभा चुनाव जीत की राह देख रही भाजपा

लखनऊ/रायपुर : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी हर संभव कोशिश में जुटी है. जिसके लिए यूपी कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का भरपुर सदुपयोग कर रही है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी की सरकार है और उसके मुख्यमंत्री हैं भूपेश बघेल.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022

यूपी में भी छत्तीसगढ़ की ही तरह कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ सके, इसके लिए यूपी कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भरपूर सदुपयोग कर रही है. जहां पार्टी ने बघेल को उत्तर प्रदेश का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. वहीं, विभिन्न स्थानों पर अब तक कई रैलियों में भूपेश बघेल शामिल हो चुके हैं और आगे के भी कई कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूरी टीम यूपी में काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने यूपी में छत्तीसगढ़ मॉडल लागू कर जनता को आकर्षित करने का भी प्लान बनाया है. बघेल के सहारे कांग्रेस पिछड़ों के वोट बैंक में सेंध लगाने की भी पुरजोर कोशिश करने में जुटी है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी तो यूपी में पार्टी की सियासी जमीन उपजाऊ बनाने की भरपूर कोशिश कर ही रही हैं. इसमें उनका बखूबी साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल निभा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी यूपी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को प्लान के तहत उपयोग में ला रही है. दरअसल, इसके पीछे वजह है यूपी में पिछड़ों को कांग्रेस पार्टी की तरफ मोड़ना. चूंकि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं और पिछड़ों में उनकी अच्छी पैठ है. लिहाजा, कांग्रेस के नेताओं को लगता है कि जब बघेल पिछड़ों के बीच अपनी बात रखेंगे और उन्हें अपनेपन का एहसास दिलाएंगे तो यूपी के भी पिछड़े वर्ग के लोग कांग्रेस पार्टी की तरफ जरूर रुख करेंगे. यही वजह है कि प्रियंका गांधी के साथ कई मंच तो सीएम भूपेश बघेल अब तक साझा कर ही चुके हैं और अब उनकी अकेले रैलियां और जनसभाएं भी पार्टी ने शुरू करा दी हैं.

बनारस और गोरखपुर में प्रियंका के साथ मौजूद रहे सीएम बघेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने सियासी अभियान की शुरुआत की. प्रियंका ने पहली प्रतिज्ञा यात्रा रैली का आयोजन बनारस की धरती से ही किया. यहां पर जब प्रियंका ने मंच संभाला तो उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भी मौजूद रहे. उन्होंने अपने जोरदार भाषण से बनारस के पिछड़े वर्ग के लोगों को कांग्रेस पार्टी की तरफ मोड़ने का भरपूर प्रयास भी किया. इसके बाद जब प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में प्रतिज्ञा यात्रा रैली आयोजित की तो भी भूपेश बघेल ही उनके साथ खड़े नजर आए. यहां पर भी भूपेश बघेल ने पिछड़ों को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ खड़े हैं.

पार्टी ने तय किए हैं आगे के कार्यक्रम
कांग्रेस पार्टी की तरफ से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के आगे के भी कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. लखीमपुर के साथ ही लखनऊ में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की 22 दिसंबर को जनसभाएं होनी हैं. इसके बाद 23 सितंबर को अयोध्या में और महाराजगंज में जनसभाएं होंगी. देवरिया में डेलीगेट्स से सीएम भूपेश बघेल मिलेंगे.

पार्टी कार्यालय पर की थी सदस्यता अभियान की शुरुआत
26 नवंबर से 10 दिसंबर तक कांग्रेस पार्टी ने 14 दिन का विशेष सदस्यता अभियान शुरू किया था. इस अभियान का आगाज भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय से किया था. उन्होंने पहले ही दिन कई लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. इनमें मशहूर अभिनेत्री अर्चना गौतम भी शामिल थीं.

लखीमपुर में किसानों को दी सहायता
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर लखीमपुर में कई किसानों को कार के नीचे कुचल डाले जाने का आरोप है. इस घटना में कई किसान मौत के मुंह में समा गए थे, जिसे लेकर प्रियंका गांधी ने मैदान में मोर्चा संभाला था तो आर्थिक स्तर पर मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी भूपेश बघेल की ही थी. भूपेश बघेल ने लगभग आधा दर्जन पीड़ित किसान परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई थी.

पूरी टीम कर रही है काम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के साथ ही उत्तर प्रदेश में उनकी पूरी टीम भी काम कर रही है. चाहे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना हो या फिर लखनऊ में व्यापारियों से भूपेश बघेल की मुलाकात कराना हो, यह सारे काम छत्तीसगढ़ की टीम ही कर रही है. इनमें ऑल इंडिया कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार राजेश तिवारी और सलाहकार विनोद वर्मा शामिल हैं.

क्या कहते हैं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ?
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडेय का कहना है कि उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूती देने की कोशिशें लगातार जारी हैं और इसमें जिन राज्य में चुनाव नहीं है वहां के सभी बड़े नेताओं का उपयोग किया जा रहा है. अभी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में पूरा दायित्व संभाल रहे हैं. उनकी पूरी टीम भी प्रशिक्षण से लेकर अन्य कार्यों में लगी है. लगातार भूपेश बघेल की रैलियों और जनसभाएं हो रही हैं. आने वाले दिनों में देश भर से कांग्रेस पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूती देने के लिए जुटेंगे.

Last Updated : Dec 22, 2021, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.