ETV Bharat / state

Breaking News: सरगुजा में दस साल के बच्चे के अपहरण और मर्डर की गुत्थी सुलझी

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:58 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 11:56 AM IST

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

16:19 November 27

सरगुजा में दस साल के बच्चे के अपहरण और मर्डर की गुत्थी सुलझी

सरगुजा: सरगुजा में दस साल के बच्चे के अपहरण और मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. रिश्ते का चाचा ही बच्चे का कातिल निकला है. पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. बच्चे के घर से निकलने के बाद उसने बच्चे को किडनैप किया. फिर अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद गांव में शव को दफान दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

22:37 November 26

सरगुजा में दस साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या

सरगुजा में दस साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है. बच्चा घर से खेलने के लिए गया था. तभी वह लापता हो गया. खोजबीन के दौरान बच्चे का शव जमीन के नीचे गड्ढे में दफन मिला. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को निकालने का काम कर रही है.

20:37 November 26

रायपुर में उरला ट्रिपल मर्डर के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

रायपुर में उरला ट्रिपल मर्डर के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा. साक्ष्य छिपाने की धाराओं में भी हुई पांच साल की सजा. साल 2019 में अपनी सास और दो सालों की हत्या करने का आरोप लगा था. मर्डर कर वारदात को आगजनी से मौत का रुप दिया था आरोपी ने. आरोपी चंद्रकात निषाद को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा.14 गवाहों की गवाही और पीएम में हत्यात्मक प्रकृति की रिपोर्ट के आधार पर प्रत्येक अपराध पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. पर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने यह सजा सुनाई है.

16:58 November 26

अबूझमाड़ के तोयमेटा में पहली बार मना संविधान दिवस

नारायणपुर: नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में पहली बार संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों को संविधान की शपथ दिलाई गई. गांव वालों को गोंडी भाषा में यह शपथ दिलाई गई. अबूझमाड़ के ग्रामीण चार नवंबर से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है. अबूझमाड़ के तोयमेटा में 4 नवंबर से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है.गोटाल परगना घोटूल में आंदोलन रत ग्रामीणों ने संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया.

16:47 November 26

जोगी जनअधिकार यात्रा की अमित जोगी ने की शुरुआत

बिलासपुर: जोगी जनअधिकार यात्रा की शुरुआत हो गई है. अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने मल्हार में मां डिंडेश्वरी की पूजा अर्चना कर पदयात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. पहले चरण में मल्हार से गिरौदपुरी तक 300 किलोमीटर तक की यात्रा अमित जोगी करेंगे. यह पदयात्रा 23 दिनों तक चलेगी. 18 दिसंबर को बाबा गुरुघासीदास के तपोभूमि गिरौदपुरी में इस पदयात्रा का समापन होगा.

14:25 November 26

बस्तर: रावघाट रेल परियोजना को पूरा करने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन में आंदोलन

बस्तर: रावघाट रेल परियोजना को पूरा करने की मांग को लेकर बस्तरवासी आंदोलन कर रहे हैं. लॉकडाउन से बंद पड़ी ट्रेनों को भी वापस शुरू करने के साथ रावघाट रेल लाइन का काम पूरा करने की मांग की जा रही है. हजारों की संख्या में बस्तरवासी रेलवे स्टेशन में आंदोलन कर रहे हैं. 5 दशकों से लगातार मांग की जा रही है. यह मांग अब तक पूरी नहीं हुई है.

14:05 November 26

गरियाबंद: स्कूल मैदान में छात्रों के बीच मारपीट, 4 छात्र घायल

गरियाबंद: स्कूल मैदान में छात्रों के बीच मारपीट हुई है. 10 से अधिक छात्र मारपीट में शामिल थे. 4 छात्र घायल हुए हैं. पुलिस स्कूल में पहुंची है. पांडुका थाना क्षेत्र के लोहारसी स्कूल का यह मामला है. स्कूल के बाहर भीड़ जुटी है.

09:19 November 26

बीजापुर में चार नक्सली ढेर

बीजापुर: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. 40 से अधिक के बीच मुठभेड़. जिले के थाना मिरतुर के पोमरा के जंगलों में मुठभेड़. सुबह 7.30 बजे रुक रुक कर हुई मुठभेड़. नक्सलियों के बीच हुए मुठभेढ़ में 04 माओवादी ढेर. डीआरजी, एसटीएफ एवं केरिपु बल की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता. सर्चिंग कार्रवाई जारी है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक संजय वार्ष्णेय ने एक और नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है. यानि इस मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हुए हैं.

06:30 November 26

chhattisgarh breaking news

गुजरात: गुजरात विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा आज यानि शनिवार को अपना संकल्प पत्र जारी करने जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को गुजरात के गांधीनगर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे. इस दौरान गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ साथ पार्टी के कई अन्य दिग्गज नेता भी वहां मौजूद रहेंगे.

Last Updated :Dec 13, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.