ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 10:17 PM IST

big news of the day
दिनभर की बड़ी खबरें

कोल इंडिया के अधीन देश की मिनिरत्न कंपनी एसईसीएल (Miniratna Company SECL) इन दिनों बेहद विषम परिस्थितियों से जूझ रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयले की बढ़ी कीमतों (Increased Coal Prices In International Market) के कारण देश में विदेशी कोयले का आयात लगभग समाप्त हो चुका है. इसके कारण एसईसीएल पर भी मांग के अनुरूप देश के पावर सेक्टर और निजी पावर प्लांट को कोयला सप्लाई का दबाव है. किसी तरह शांत हो रहे कवर्धा को फिर से भड़काने की कोशिश की जा रही है. कुछ उपद्रवियों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल दिया था. जिसे सायबर सेल ने डिलीट कर उन पर कार्रवाई की. इधर, कलेक्टर ने कहा है कि कई दिनों तक हिंसा के बाद अब कवर्धा अपने अमन की ओर लौट आया है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां...

उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस की सरकार: भूपेश बघेल

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है. उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी चुनाव लड़ेगी. Click Here

भूपेश बघेल सीएम हैं और रहेंगे: गृहमंत्री

प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) आज अपने एक दिवसीय दौरे पर पेण्ड्रा पहुंचे. जहां पर गुरुकुल स्थित हेलीपैड पर उतरकर वहां से सीधे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (PWD Rest House) पहुंचे. उन्होंने आम जनता से बातचीत की. Click Here

Mega Project के विस्तार में रोड़े, अधिक उत्पादन का बढ़ा दबाव, टारगेट से पिछड़ा एसईसीएल तो अफसर हैं चिंतित

कोल इंडिया के अधीन देश की मिनिरत्न कंपनी एसईसीएल (Miniratna Company SECL) इन दिनों बेहद विषम परिस्थितियों से जूझ रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयले की बढ़ी कीमतों (Increased Coal Prices In International Market) के कारण देश में विदेशी कोयले का आयात लगभग समाप्त हो चुका है. Click Here

छत्तीसगढ़ की बेटी को है 'खूंखार' जानवर से भी प्यार

देश भर में नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. नवरात्रि के मौके पर देवी शक्तियों की उपासना (worship) अलग-अलग रूपों में की जाती है. इस खास मौके पर ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ की नवदुर्गा कार्यक्रम के तहत समाज और पर्यावरण (society and environment) के लिए यूनिक काम करने वाली महिलाओं से रूबरू करा रहा है. तो आज आप जानिए रायपुर की मीतू गुप्ता के बारे में. जो पिछले 20 सालों से वाइल्ड लाइफ क्राइम को रोकने पर लगातार काम कर रही हैं. Click Here

जन्म लेने वाला हर कोई है बेचैन: श्याम कश्यप 'बेचैन'

साहित्यकार श्याम कश्यप (Writer Shyam Kashyap) 'बेचैन' ने 74 वर्ष की उम्र में देश भर के मंचों पर अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोहा है. बीतते वक्त के साथ इन्होंने गजल-गीत (ghazal-song) के साथ कुछ कविताएं हास्य (comic poems) पर भी लिखीं. देश के लगभग हर ख्यातिलब्ध कवियों के साथ कवि सम्मेलनों में मंच साझा कर चुके श्याम साहित्य के पतन से नाराज हैं. करीब 57 सालों से साहित्य की सेवा कर रहे श्याम कश्यप 'बेचैन' ने ईटीबी भारत के साथ अपना अनुभव साझा किया. Click Here

आमाबेड़ा के जंगलों में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, जबावी कार्रवाई में भागे नक्सली

कांकेर के आमाबेड़ा क्षेत्र में सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से किए गए जवाबी हमले में नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए. Click Here

चांगदेवी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, जलाए गए 301 'दीए'

नवरात्रि पर्व में कोरिया प्रशासन ने नए कोरोना गाइडलाइन जारी किया है. कोरोना गॉइडलाइन के अनुसार भरतपुर विकासखंड का प्रसिद्ध चांगदेवी मंदिर (Changdevi Temple) में सीमित संख्या में लोगों को दर्शन करने का मौका मिल रहा है. Click Here

Kawardha Violence: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई, अब अमन की ओर लौट रहा शहर

किसी तरह शांत हो रहे कवर्धा को फिर से भड़काने की कोशिश की जा रही है. कुछ उपद्रवियों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल दिया था. जिसे सायबर सेल ने डिलीट कर उन पर कार्रवाई की. इधर, कलेक्टर ने कहा है कि कई दिनों तक हिंसा के बाद अब कवर्धा अपने अमन की ओर लौट आया है. Click Here

कवर्धा हिंसा में घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman singh) कवर्धा में हैं. यहां वे कवर्धा विवाद (Kawardha Violence) में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से अपने निवास में मुलाकात की. बवाल में घायल भाजपा कार्यकर्ता दुर्गेश देवांगन के घर पहुंच कर परिजनों से बेटे को वापस लाने का भरोसा दिलाया. Click Here

25 फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उठाया ये कदम

एक रात में 25 फरार स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार (25 Absconding Permanent Warranty Arrested) किया है. सरगुजा पुलिस ने अभियान चलाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. Click Here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.