ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 11:28 PM IST

Chhattisgarh big news of the day
छत्तीसगढ़ की दिनभर की बड़ी खबरें

सीजीपीएससी 2019 (CGPSC 2019 ) के नतीजे जारी हो गए हैं. 26 साल के नीर निधि (Neer Nidhi topped) ने इस एग्जाम में टॉप किया है. रमन सिंह(Raman singh) ने छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले को लेकर तंज कसा है. रायपुर के एक होटल में 25 विधायकों के रुकने की खबरों को सीएम बघेल (cm baghel) ने खंडन किया है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

CGPSC 2019 के परिणाम जारी, 26 साल के नीर निधि ने किया टॉप

सीजीपीएससी 2019 (CGPSC 2019 ) के नतीजे जारी हो गए हैं. इस बार 26 साल के नीर निधि ने कमाल किया है. उन्होंने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. 730 उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट में वह पहले स्थान पर हैं. उन्होंने कुल 988 अंक हासिल किए हैं. click here

हमने 6 महीने में 5 सीएम बदल दिए, लेकिन कांग्रेस में चल रहा ढाई-ढाई साल का खेल-रमन सिंह

छत्तीसगढ़ में ढ़ाई-ढ़ाई साल के मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनाए जाने को लेकर विपक्ष (Opposition)कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाह रहा. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन (Birthday) पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम (vaccination program) में पहुंचे पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच मामला उलझा है. प्रदेश की हालत काफी खराब हो चुकी है. Click here

NCRB के आंकड़े की आधी अधूरी व्याख्या कर छत्तीसगढ़ को बदनाम करने की हो रही कोशिश-सीएम बघेल

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने एनसीआरबी (NCRB) के आधार पर हमलावर विपक्ष पर वार किया है. सीएम ने कहा है कि एनसीआरबी के आंकड़ों की आधी अधूरी व्याख्या कर छत्तीसगढ़ को बदनाम करने की साजिश हो रही है. click here

'ढाई-ढाई साल सीएम का फॉर्मूला', होटल में 25 विधायकों के जुटने की जानकारी से सीएम का साफ इंकार

ढाई-ढाई साल (two and a half years) के लिए छत्तीसगढ़ में सीएम (CM) बनाए जाने के फॉर्मूले (formulas) के बीच बीती रात को रायपुर के एक फाइव स्टार होटल (five star hotel) में 25 विधायकों (25 MLA) के एकत्र होने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. इसको लेकर सोशल मीडिया (social media) पर जोरों पर चर्चा जारी रही. हालांकि सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ऐसी किसी भी सूचना से साफ इंकार (refuse) किया है. click here

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बालोद में NSUI ने क्यों किया बूट पॉलिश ?

एम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Narendra Modi birthday) पर बालोद में एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने बूट पॉलिश किया है. एनएसयूआई ने इस दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया है. Click here

बेरोजगारी को लेकर राजनांदगांव में कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

देश में बेरोजगारी (Unemployment) सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस (Congress) के विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Display) किया. राजनांदगांव के जयस्तंभ चौक पर कांग्रेसियों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने देश के पीएम के जन्मदिन पर पकौड़े तले. click here

सावधानः अब सोशल मीडिया अपग्रेडेशन का इस्तेमाल कर अपराधी बना रहे साइबर ठगी के शिकार

लोगों के टेक्नोलॉजी इस्तेमाल (technology use) के साथ ही साइबर अपराधियों (cyber criminals) ने जालसाजी (forgery) का हाईटेक (Hitech) हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है. हाल के दिनों में साइबर क्राइम के मामले बढ़ें हैं. अपराधी सोशल मीडिया अपग्रेडेशन (criminal social media upgrade) के माध्यम से अब लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. रायपुर में साइबर एक्सपर्ट (cyber expert) ने पब्लिक को कुछ इस तरीके से सतर्क किया है.click here

सब्जियों की कीमतों में बारिश ने लगाई आग, कम हुई खरीदारी

रायपुर में लगातार बारिश होने से सब्जी की खेती प्रभावित हुई है. वहीं दूसरे शहर से सब्जी मंगवाए जा रहे है. जिसके कारण एकाएक सब्जियों के दाम (Rates of Vegetables) में उछाल आ गया है.Click here

कांकेर में पेशी पर आया कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

कांकेर में न्यायालय पेशी (court appearance) के लिए लाया गया आरोपित लॉकअप (lockup) से पुलिस जवान (police personnel) को धक्का देकर फरार (absconding) हो गया. लूट के आरोपित (accused of robbery) के फरार होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस जवान उसके पीछे भागे लेकिन आरोपित दीवार फांद कर भाग निकला. click here

रायपुर में गहने चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 26 तोला सोना और 16 तोला चांदी बरामद

रायपुर की टिकरापारा पुलिस (Raipur Police) ने 13 लाख रुपये के जेवर की चोरी (Theft of jewelery worth Rupees13 lakh) केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सूने मकान में ताला तोड़कर आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. click here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.