कांकेर में पेशी पर आया कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:45 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 10:53 AM IST

Prisoner absconding on production in Kanker, police engaged in search

कांकेर में न्यायालय पेशी (court appearance) के लिए लाया गया आरोपित लॉकअप (lockup) से पुलिस जवान (police personnel) को धक्का देकर फरार (absconding) हो गया. लूट के आरोपित (accused of robbery) के फरार होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस जवान उसके पीछे भागे लेकिन आरोपित दीवार फांद कर भाग निकला.

कांकेर में न्यायालय पेशी (court appearance) के लिए लाया गया आरोपित लॉकअप (lockup) से पुलिस जवान (police personnel) को धक्का देकर फरार (absconding) हो गया. लूट के आरोपित (accused of robbery) के फरार होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस जवान उसके पीछे भागे लेकिन आरोपित दीवार फांद कर भाग निकला.

कांकेर में पेशी पर आया कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

कांकेर क्षेत्र में कुछ दिन पहले ट्रक ड्राइवर के साथ हुए लूट के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. शुक्रवार को मामले की सुनवाई के चलते न्यायालय ले जाया गया था. जहां पेशी के बाद न्यायालय में बने लाकअप में उसे रखा गया गया था.

धक्का मार कर भाग निकला आरोपी

शाम लगभग साढ़े पांच बजे जब पुलिस के जवान दूसरे क़ैदियों को बाहर निकाल रहे थे, इसी दौरान आरोपित रोहित सिंह खरगे 35 वर्ष निवासी रायपुर वहां तैनात आरक्षक जिब्रेल किसकोटा को धक्का मार कर भाग निकला. आरोपित दौड़ लगाता हुआ दीवार फांद कर भाग निकला.

हालांकि पुलिस जवान भी उसके पीछे पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन वह सफल नही हो सके. जिसके बाद हड़कंप मच गया. आरोपित न्यायालय की दीवार फांद कर पास के मोहल्ले में जा घुसा. पुलिस आरोपित की पता तलाश करती रही, लेकिन उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी. घटना के बाद पुलिस की कई टीम आरोपित की तलाश में जुट गई है.

दहेज प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता ने कर ली थी आत्महत्या, पति-देवर समेत सास-ससुर गिरफ्तार
लूट के मामले में था आरोपित
बीते माह 31 अगस्त को ट्रक ड्राइवर से 7000 नकदी व मोबाईल फोन की लूट की घटना को दो आरोपितों को गिरफ़्तार किया था. ट्रक चालक घनश्याम यादव निवासी गुढ़ियारी रायपुर ट्रक लेकर समान खाली करने जगदलपुर दंतेवाड़ा सुकमा जाने के लिए निकला था. 31 अगस्त को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे ग्राम नाथियानवागाव में नाला के पास ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर शौच करने गया था. इसी दौरान एक मोटर साइकिल में सवार होकर आए दो लोग वहां पहुंचे और ट्रक चालक से बीड़ी पीने के लिए माचिस मांगने के बहाने बात करते हुए ट्रक चालक को चाकू दिखाया. 7000 रुपया नकदी व मोबाइल फोन की लूट कर ट्रक की चाबी झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए थे.

Last Updated :Sep 18, 2021, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.