रायपुर में गहने चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 26 तोला सोना और 16 तोला चांदी बरामद

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 7:38 PM IST

Incidents of theft in Chhattisgarh

रायपुर की टिकरापारा पुलिस (Raipur Police) ने 13 लाख रुपये के जेवर की चोरी (Theft of jewelery worth Rupees13 lakh) केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सूने मकान में ताला तोड़कर आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था

रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस (Raipur Police) ने 13 लाख के जेवर की चोरी (Theft of jewelery worth Rupees13 lakh) के केस को सुलझा लिया है. पुलिस ने सूने मकान में ताला तोड़कर 13 लाख रुपये का जेवरात पार करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. शहर की टिकरापारा पुलिस (Tikrapara Police) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी करण सेन्द्रे शातिर चोर है जो चोरी के मामले में लगभग आधा दर्जन मामलों में जेल जा चुका है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 26 तोला सोने के जेवरात (26 tola gold jewelery) बरामद किए हैं. जबकि 16 तोला चांदी के जेवरात को जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 1 हजार रुपया भी बरामद किया है. जब्त कुल सामानों की कीमत 13 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है.

सूने मकान को चोरों ने बनाया था निशाना
पीड़िता अनुप्रिया उपाध्याय ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दीनदयाल उपाध्याय नगर गोल चौक के पास स्ट्रीट नंबर 2 पल्लवी विहार में रहती है. सिविल स्माइल बोटस कंपनी में वह एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत है. बीते 1 सितंबर को महिला अपने काम पर चली गई थी. घर में पीड़िता की मां ज्योति शर्मा जो नगर निगम में कार्यरत है. सुबह लगभग 10ः15 बजे घर में ताला लगाकर काम पर चली गई थी. घर में कोई नहीं था. पीड़िता शाम 06ः15 बजे वापस घर पहुंची तो देखा कि हर का ताला टूटा हुआ था और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. जब उसकी नजर आलमारी पर पड़ी तो उसने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर से जेवरात और कैश गायब थे. तब जाकर उसे एहसास हुआ कि घर में चोरी हो गई है.

उसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज की. सायबर सेल और मुखबिर की मदद से पुलिस को कई इनपुट्स मिले. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अभिमन्यु नायक और करण सेंद्रे की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. करण सेन्द्रे पूर्व में भी चोरी के लगभग आधा दर्जन मामलों में जेल जा चुका है ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.