ETV Bharat / state

Latest Chhattisgarh News: पीवी सिंधु इंडिया ओपन 2022 से बाहर

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 7:36 AM IST

Updated : Jan 15, 2022, 8:21 PM IST

chattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

20:20 January 15

पीवी सिंधु इंडिया ओपन 2022 से बाहर हुई

पीवी सिंधु इंडिया ओपन 2022 में थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग से 14-21, 21-13, 10-21 से हारकर बाहर हो गईं हैं.

17:58 January 15

निलंबित ADG के बयान के समर्थन में धरमलाल कौशिक

रायपुर: निलबिंत आईपीएस अफसर जीपी सिंह के बयान को नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अधिकारियों पर दबाव बनाकर कार्रवाई कर रही है. भूपेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और मीणा सिंह के खिलाफ नान मामले में एफआईआर दर्ज करवाने दबाव बनाया. भूपेश बघेल जब प्रदेश अध्यक्ष थे. उस समय प्रधानमंत्री मोदी ने नान घोटाले में फंसे दो अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की थी.आज वहीं दोनों अधिकारी उनके अगल बगल में है. क्या अब भूपेश बघेल को नहीं लगता ये दोषी है.

17:33 January 15

चुनावी राज्यों में 22 जनवरी तक रैली, रोड शो पर पाबंदी

रैली और रोड शो पर चुनाव आयोग का फैसला

चुनावी राज्यों में पाबंदियां बढ़ाई

22 जनवरी तक रैली, रोड शो पर पाबंदी

22 जनवरी को समीक्षा करेगा चुनाव आयोग

15:22 January 15

कोरबा पुलिस विभाग में 80 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

कोरबा: एसपी ने पुलिस विभाग में की जम्बो सर्जरी

80 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

निरीक्षकों को भेजा लाइन तो उपनिरीक्षकों को थानों का प्रभार

14:55 January 15

सरगुजा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मिला नवजात का शव

सरगुजा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मिला नवजात का शव

आपातकालीन कक्ष के शौचालय में मिला शव

6 दिन पुराना बताया जा रहा शिशु का शव

शौचालय ब्लॉक होने की वजह से बंद पड़ा था शौचालय

सफाई के दौरान टॉयलेट में फंसा मिला शव

शव मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप

अस्पताल प्रबन्धन की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

14:04 January 15

शिक्षा विभाग के कथित डायरी मामले का खुलासा

शिक्षा विभाग के कथित डायरी मामले का खुलासा. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया मामले का खुलासा. मामले में 3 लोगों को किया गया गिरफ्तार. स्पीड पोस्ट के जरिये आरोपियों तक पंहुची पुलिस. कपिल, जीआर चंद्राकर और संजय सिंह को किया गया गिरफ्तार. रिटायर्ड DEO जीआर चंद्राकर है मामले का मास्टरमाइंड. आरोपियों के पास से डायरी की फोटोकॉपी भी पुलिस ने की है बरामद. सुनियोजित तरीके से अधिकारियों और शिक्षा विभाग के लोगों को बदनाम करने की थी साजिश. साक्ष्य मिटाने की धारा 201 और अन्य धाराओं के तहत मामला किया गया है दर्ज.

13:29 January 15

बिलासपुर के मंगला चौक पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बिलासपुर के मंगला चौक पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत. मंगला चौक के पास देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत. अज्ञात वाहन की जद में आने से गई दोनों युवकों की जान. अज्ञात वाहन ने बाइक से सवार को इतनी जोर टक्कर मारी कि युवकों के सड़क पर गिरने और सिर में चोट लगने से अत्यधिक खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई. रतनपुर के रानीगांव के रहने वाले थे दोनों युवक. शहर के मंगला धुरिपारा में रहकर अग्रसेन चौक बार में थे सुपरवाइजर.

13:05 January 15

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, कांकेर में एसपी और सीएमएचओ कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, कांकेर में एसपी और सीएमएचओ कोरोना संक्रमित. दोनों अधिकारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव. जिला मुख्यालय के कई पत्रकार भी कोरोना की चपेट में. माकड़ी स्कूल में 1 शिक्षक समेत 10 छात्रों के संक्रमित होने की खबर, जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज.

13:02 January 15

निलंबित ADG जीपी सिंह के बाद अब सीएम भूपेश बघेल का बयान

निलंबित ADG जीपी सिंह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का बयान. कहा- उसके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा. अभी हो रही है मामले की जांच. सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत खारिज होने पर गिरफ्तारी हुई है. बेहद ही संगीन है यह पूरा मामला. खुद को बचाने के लिए कुछ भी बयान देना ठीक नहीं.

13:00 January 15

शिक्षा विभाग में कथित डायरी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान

शिक्षा विभाग में कथित डायरी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान. कहा- कल मंत्री से इस विषय पर हुई है बात. की जा रही है मामले की जांच. दोपहर बाद SP प्रेसवार्ता लेकर करेंगे मामले का खुलासा.

10:45 January 15

दिल्ली रवाना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

दिल्ली रवाना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दिल्ली से यूपी जाएंगे मुख्यमंत्री, यूपी में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, यूपी में बीजेपी की स्थिति पर सीएम का तंज, कहा- पूरे देश में BJP के खिलाफ बना है माहौल, बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की आम जनता की समस्याओं से नहीं है कोई भी सरोकार. यूपी जैसे बड़े राज्य में टूट रही है बीजेपी.

07:37 January 15

छत्तीसगढ़ सीएम का बयान: राज्य में सभी किसानों की धान होगी खरीद

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का बयान. बरसात के कारण प्रभावित हुआ धान की खरीद. एक बार फिर से शुरू हो जाएगा धान की खरीद. शत-प्रतिशत धान खरीद का लक्ष्य.

06:59 January 15

BREAKING NEWS

रायगढ़ में कोरोना विस्फोट. एक ही दिन में 940 नए मरीज मिलने से हड़कंप. जिले में एक दिन में 2520 लोगों ने कराया था कोरोना जांच. जिसमें सामने आई पॉजिटिव मरीज की बड़ी संख्या. इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 3784 के पार.

Last Updated :Jan 15, 2022, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.