ETV Bharat / state

सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के बेटे पर अवैध वसूली का केस दर्ज

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 4:02 PM IST

सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के हिस्ट्रीशीटर बेटे हर्षवर्धन शर्मा के खिलाफ रायपुर के कोतवाली थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उस पर धमकी देने और अवैध वसूली करने के आरोप हैं.

Case filed for illegal recovery on Harshvardhan Sharma
हिस्ट्रीशीटर हर्षवर्धन शर्मा पर केस दर्ज

रायपुर: हिस्ट्रीशीटर हर्षवर्धन शर्मा पर धमकी देने और अवैध वसूली करने के आरोप लगे हैं. राजधानी के किराना कारोबारी विजय जुमनानी ने हर्षवर्धन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. समाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के बेटे हर्षवर्धन शर्मा को एक हफ्ते पहले ही निगरानीशुदा बदमाश घोषित किया गया था. हर्षवर्धन के खिलाफ कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है.

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि, पिछले दिनों ही हर्षवर्धन शर्मा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज होने के बाद SSP आरिफ शेख ने उसे गुंडा-बदमाश की सूची शामिल कर लिया था. कारोबारी ने आरोप लगाए हैं कि, हर्षवर्धन से उसने 20 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिए थे. जिसके एवज में उससे हर्षवर्धन शर्मा ने 35 हजार रुपये वसूल किए हैं.

इसके बाद भी वो उससे रुपए वसूल रहा है. इसके साथ ही उसने कारोबारी को धमकी भी दी है और 30 हजार रुपये की मांग की है. पीड़ित की शिकायत है कि आरोपी ने रुपये नहीं मिलने पर अंजाम की धमकी दी है. उसने कारोबारी के दुकान में अपनी मां के साथ पहुंचकर रविवार तक पैसे देने की मांग की है. फिलहाल मामले में जांच चल रही है और खबर लिखे जाने तक आरोपी हर्षवर्धन की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

पढ़ें: "गोधन न्याय योजना" पर राजनीति गर्म, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने किया विवादित ट्वीट

इस मामले से हुई थी गिरफ्तारी

2019 के नवंबर महीने में रायपुर के एक कैफे में अपने 3 दोस्तों के साथ एक बैंककर्मी के साथ मारपीट करने, मोबाईल और पर्स छीन लेने के आरोप लगे थे. जिसके बाद इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. 2 महीने फरार रहने के बाद आरोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार किया जा सका था. बता दें आरोपी की मां ममता शर्मा एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और राजनीति गलियारों में उनका काफी रसूख है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.