ETV Bharat / state

Budh Gochar 2023: बुध का मकर राशि में गोचर, ऐसे करें बुध ग्रह को खुश !

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 12:47 PM IST

बुध ने फरवरी में राशि परिवर्तन कर लिया है. बुध ग्रह को पूजा कर खुश किया जा सकता है. बुध पूजन से कुंडली भी सुधरती है. आइये जानते हैं बुध ग्रह को कैसे खुश करें ताकि आपका भाग्योदय हो.

Budh Gochar 2023
ऐसे करें बुध ग्रह को खुश

रायपुर/हैदराबाद: ज्योतिष शास्त्र में बुध को तर्क, बुद्धि, कम्युनिकेशन का ग्रह माना है. तर्क और बुद्धि के स्वामी बुध ग्रह ने फरवरी के पहले वीक में राशि परिवर्तन किया है. उनके राशि परिवर्तन से कुछ राशियों की बंद किस्मत खुले जायेगी. धन लाभ का योग भी बन रहा है. नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में वृद्धि होने से आय बढ़ेगी. बुध देव की पूजा अर्चना करने से जीवन में खुशहाली आएगी. पूजा की ये विधि मान्यताओं और पंडितों की जानकारी पर आधारित है. इन सब विधियों की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Daily Rashifal 30 January : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल

गणपति देव की पूजा करें: वैदिक मान्यताओं के अनुसार प्रत्येक देवी देवता के पूजन का एक दिन नियत होता है. श्री गणेश की पूजा का विशेष दिन बुधवार बताया गया है. इसके साथ इस दिन बुध ग्रह की प्रसन्नता के लिए भी पूजा की जाती है, क्योंकि बुधवार के स्वामी बुध ग्रह भी हैं. बुध और गणेश दोनों ही बुद्धि के कारक माने जाते हैं. इस दिन बुद्धि के दाता श्री गणेश को मोदक का भोग लगाकर पूजा करने से ज्ञान का वरदान प्राप्‍त होता है, और बुध ग्रह का नकारात्मक प्रभाव शांत होता है.

ये हैं लाभ: इसके साथ ही बुधवार को गणेश जी की पूजा से कई बिगड़े काम भी बन जाते हैं. जैसे गणेश मंत्र का जाप करने से ग्रह दोष का नाश होता है, गणपति पूजन से शत्रुओं से बचाव के साथ परिवार और पूजा करने वाले के दुख दूर हो जाते हैं. गणेश जी की पूजा में तुलसी का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए वरना इच्‍छित फल की प्राप्‍ति नहीं होती है.

बुध पूजन से सुधरती है कुंडली: हिंदू धर्म और इसको मानने वालों के लिए बुधवार का दिन बड़ा खास है. मान्यता है कि बुधवार के दिन कुछ विधियों को अपनाकर जीवन में आने वाले संकटों से बचा जा सकता है. इस दिन बुध ग्रह की पूजा की जाती है. इसके साथ बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इसके अलावा इस दिन कुछ लोग बुध ग्रह की भी पूजा करते हैं. माना जाता है कि बुधवार के दिन बुध ग्रह की पूजा से कुंडली में बुध की उपस्थिति अशुभ से शुभ जगह पर हो जाती है.

व्रत और पूजन विधि: हिंदू धर्म में बुधवार व्रत रखने का काफी फायदा है. इसे ध्यान में रखते हुए हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले तमाम लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं. अन्य व्रतों की तरह बुधवार के व्रत की भी एक खास विधि है. अगर आप इन विधियों का ठीक ढंग से पालन करते हैं तो लाभ मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि बुधवार व्रत की सही विधि है और फायदे.

बुधवार के दिन क्या करें: व्रत महीने के शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार को करना उचित माना जाता है. बुधवार का व्रत अंधेर यानी कृष्ण पक्ष की बजाए शुक्ल पक्ष में रखना चाहिए. बुधवार के व्रत में भी नमक खाने से परहेज करना चाहिए. बुधवार व्रत के लाभ से घर में धन की बचत होती है. लगता है कि कमाया धन व्यर्थ में जा रहा है तो बुधवार का व्रत करें. घर-परिवार में क्लेश को समाप्त करने लिए बुधवार व्रत होता है. जीवन में शुभ होने के लिए भी बुधवार का व्रत काम आता है. कमजोर मस्तिष्क वालों को बुधवार उपवास रखना चाहिए. बुद्धवार व्रत से बुध ग्रह की शांति तथा धन, विद्या और व्यापार में वृद्धि होती है. बुधवार के दिन दूध जलाना नहीं चाहिए. इस दिन दूध से खीर, रबड़ी या छेना नहीं बनाना चाहिए.

इस मंत्र का करें पालन: ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात: इस मंत्र को रोज 108 बार जपना चाहिए. सच्चे मन से इसके उच्चारण से गणेश जी प्रसन्न हो जाते हैं. मान्यता है कि गणेश गायत्री मंत्र का जाप 11 दिन तक किया जाए तो जातक के जीवन में कई तरह की परेशानियों का नाश होता है और उसे सफलता मिलती है.

Disclaimer: यहां दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated :Feb 25, 2023, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.