ETV Bharat / state

Brijmohan Accuses Congress: "कोयले के कालिख से रंगा है कांग्रेस का चेहरा"

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 4:43 PM IST

Brijmohan Accuses Congressपूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बृजमोहन के मुताबिक कांग्रेस सरकार सिर्फ कोल घोटाला करके ही पार्टी को चलाने का काम करती है.वहीं प्रदेश में हुए कांग्रेस के अंदर फेरबदल पर भी बृजमोहन ने कई सवाल दागे हैं. Brijmohan Agarwal PC

Brijmohan accuses Congress
बृजमोहन अग्रवाल की प्रेस वार्ता

कोयले के कालिख से रंगा है कांग्रेस का चेहरा

रायपुर : बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर कोल ब्लॉक घोटाला को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.बृजमोहन के मुताबिक कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचार के साथ है. दिल्ली की सीबीआई विशेष अदालत ने छत्तीसगढ़ के एक पुराने कोल ब्लॉक आवंटन के मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद , उनके पुत्र सहित अन्य को दोषी ठहराया है. यह छत्तीसगढ़ के फतेहपुर ईस्ट कोल ब्लॉक से संबंधित है. इस मामले में आपराधिक धोखाधड़ी कर कोल ब्लॉक हासिल किया गया था.

"कोयले की कालिख में कांग्रेस का चेहरा काला" : बृजमोहन की माने तो बीजेपी ने एक लाख छिहत्तर हजार करोड़ के कोल ब्लॉक घोटाले को सामने लाया था.जिसके बाद मोदी सरकार ने सारे कोल ब्लॉक कैंसिल करके नीलामी के आधार पर कोल ब्लॉक का आवंटन किया. छत्तीसगढ़ में कोयले की कालिख में पूरी सरकार का चेहरा रंगा हुआ है. कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पूरक हैं.

'' छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ का घोटाला होने का आरोप है. हम कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी कोयले की कालिख से पुती हुई है. कोयले की कालिख से ही अपनी पार्टी को चलाती है. ऐसी पार्टी को आने वाले समय में 2023 में और 2024 में जनता खारिज करेगी". बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री बीजेपी

Baghel Cabinet Reshuffle: बघेल कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, कई मंत्रियों के विभाग बदले, जानिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय ?
PCC Chief Deepak Baij Swearing Ceremony: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए पीसीसी चीफ दीपक बैज का शपथ ग्रहण, सीएम बघेल सहित कई मंत्री रहेंगे मौजूद
Congress Power Formula In Chhattisgarh: क्या फिर कारगर साबित होगा कांग्रेस का डिसेंट्रलाइज लीडरशिप फॉर्मूला ?


"राजा अब बन गए हैं लल्लूराम" : बृजमोहन ने बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस पार्टी को बरसात में बह जाने वाला बताया.बृजमोहन के मुताबिक डीएमएफ घोटाले का आरोप लगाने वाले प्रदेश अध्यक्ष को हटाकर मंत्री बनाया गया.पीएम आवास में षड़यंत्र की बात कहने वाले को डिप्टी सीएम बनाया गया.वरिष्ठ मंत्री का पद छीनकर अपमानित किया गया.सभी जानते हैं कि टेकाम किससे जुड़े नेता हैं.इससे यही लग रहा कि राजा अब राजा ना रहकर लल्लूराम हो गए.

Last Updated :Jul 15, 2023, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.