ETV Bharat / state

Raipur lathicharge बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के मामले में भाजयुमो ने भूपेश बघेल को घेरा

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 11:15 AM IST

Lathicharge on protesters in Raipur
रायपुर में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

रविवार को छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवा बूढ़ातालाब धरना स्थल पर सरकार से रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की हुई. पुलिस ने इसके बाद युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज की घटना के बाद प्रदेश में सियासत गर्मा गई है. भाजपा ने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.Lathi charge on educated unemployed in Raipur

रायपुर में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

रायपुर: राजधानी रायपुर में पढ़े लिखे बेरोजगारों पर पुलिस ने लाठियां भांजी है. भत्ता नहीं रोजगार चाहिए के नारे के साथ प्रदेशभर से जुटे बेरोजगार रायपुर में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने उन पर लाठियां बरसा दी. प्रदर्शनकारियों का दावा था कि उन्होंने प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी थी. प्रशासन ने उन्हें अनुमति दे दी थी. पुलिस का कहना है कि 80 लोगों के प्रदर्शन के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन एक हजार लोग प्रदर्शन में शामिल हो गए. पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन वे पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की करने लगे. ऐसे में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.


भगत ने लगाए सरकार पर आरोप: शिक्षित बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के मामले में भाजपा ने भूपेश सरकार को घेरा है. भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा है "सीएम भूपेश बघेल को विरोध के स्वर बर्दाश्त नहीं हैं. वे लोकतंत्र का गला दबा रहे हैं. लेकिन अब पूरे छत्तीसगढ़ की जनता उनके खिलाफ सड़कों पर उतर रही है, वे पूरी ताकत लगाकर भी विरोध की आंधी को दबा नहीं पाएंगे. शिक्षित बेरोजगार युवाओं पर भूपेश बघेल की बेरहम लाठियां भूपेश बघेल सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी."

प्रदर्शनकारी किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं: भगत ने कहा कि "छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ रायपुर में शिक्षक भर्ती के लिए शांति पूर्ण आंदोलन कर रहा था. ये युवा किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं. इससे पहले भी बिलासपुर और रायपुर में रैली युवा रैली निकाल कर अपनी मांगों को रख चुके हैं. पहले भी सरकार ने युवाओं को प्रताड़ित किया है, लेकिन रविवार को तो सरकार ने हद ही पार कर दी. भूपेश बघेल के प्रशासन ने पुलिस के दम पर लाठी चार्ज करते हुए आंदोलन स्थल से युवाओं को खदेड़ दिया. यह भूपेश सरकार का बेहद की निंदनीय कृत्य है."

"अगर सरकार को नोटिफिकेशन नहीं निकालना है, तो सीधे सीधे युवाओं को बोल देती. शिक्षित युवाओं पर इस तरह से बर्बरता बिलकुल भी बर्दाशत नहीं ती जाएगी. भूपेश बघेल सरकार ने घोषणा के बावजूद वेकेंसी नहीं निकाली है, इसलिए युवा सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. युवाओं को रोजगार देने की भूपेश बघेल की की कोई मंशा नहीं है, ये सरकार केवल युवाओं का दमन कर रही है."

यह भी पढ़ें: Letter Politics: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लेटर का दिया जवाब, पूछे ये सवाल


युवा मोर्चा ने दे चेतावनी: "भाजपा युवा मोर्चा शिक्षित युवाओं की जायज मांग का समर्थन करते हुए भूपेश बघेल सरकार को चेतावनी देती है कि "रोजगार का हक मांग रहे युवाओं पर बरसने वाली लाठियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी.. बेरोजगारी भत्ते के नाम पर छलावा करने वाली सरकार न तो शिक्षित युवाओं के लिए भर्ती निकाल रही है और न बेरोजगारी भत्ता दे रही है. शिक्षित युवाओं को नौकरी चाहिए, यह सरकार नौकरी की जगह लाठियों से जख्म दे रही है. आगे भी ऐसी स्तिथि रही तो युवा मोर्चा बड़ा आंदोलन करेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.