ETV Bharat / state

BJP Mahila Morcha Protest In Raipur: अकबर के शराबबंदी वाले बयान से भड़की भाजपा महिला मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 10:40 PM IST

BJP Mahila Morcha In Raipur: अकबर के शराबबंदी वाले बयान से भड़की भाजपा महिला मोर्चा ने रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मंत्री अकबर के निवास का महिलाओं ने घेराव भी किया.

Protest against Akbar statement
अकबर के बयान के खिलाफ विरोध

शराबबंदी वाले बयान से भड़की भाजपा महिला मोर्चा

रायपुर: बीजेपी महिला मोर्चा ने गुरुवार को शराबबंदी को लेकर दिए गए एक बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. महिला मोर्चा ने मंत्री अकबर के खिलाफ भारत माता चौक पर आंदोलन कर रैली निकाली. साथ ही मंत्री के निवास का घेराव भी किया. आंदोलन व रैली का नेतृत्व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने किया.

अकबर का बयान: दरअसल, भाजपा महिला मोर्चा ने मंत्री अकबर के उस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है, जिसमें मंत्री अकबर ने कहा था कि ‘हमने शराबबंदी के लिए गंगा जी की कसम नहीं खाई है. हमने कर्जा माफी के लिए गंगाजी की कसम खाई थी.’ मंत्री अकबर के बयान पर पूरे प्रदेश की भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध किया है. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने मंत्री अकबर से अपने इस कथन के लिए मातृ-शक्ति से बिना शर्त क्षमायाचना करने की मांग की है.

बीजेपी महिला मोर्चा का आरोप: भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने मंत्री अकबर के इस कथन को सफेद झूठ और अपने वादे से निर्लज्जतापूर्वक मुकरना बताया. राजपूत ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान गंगाजी की सौगंध लेकर कांग्रेस के तमाम नेता हर चुनावी मंच पर पूर्ण शराबबंदी का वादा कर रहे थे. लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस वादाखिलाफी पर उतर आई है. पूरे प्रदेश की जनता जानती है गंगाजल को साक्षी मानकर पूरे प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध और पूर्ण शराबबंदी का वादा चुनावी मंचों से चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने किया था.

Chhattisgarh BJP Mahila Morcha protest: भाजपा महिला मोर्चा का भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, शराबबंदी की मांग
Protest Rally Against FIR : पुलिस कार्रवाई से हिंदू संगठन नाराज, एफआईआर के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली
Premsai Singh Tekam Statement: मंत्रिमंडल से हटने ही प्रेमसाय सिंह टेकाम का छलका दर्द

शराब घोटाले में आकंठ डूबी हुई यह सरकार भयभीत है कि कहीं शराबबंदी कर दी गई तो शराब ठेकेदार इनके भ्रष्टाचार को सार्वजनिक कर देंगे. 2000 करोड़ के शराब घोटाले पर इनके सचिव और करीबी पहले से ही जेल में हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री अब शर्मनाक तरीके से कहते हैं कि प्रदेश में शराबबंदी की हमने कोई कसम नहीं खाई थी. -शालिनी राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा

बघेल कार्यकाल ड्रामेबाजी कार्यकाल: बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदेश सरकार पर शराबबंदी को लेकर निशाना साधा है.बघेल कार्यकाल को ड्रामेबाजी कार्यकाल करार दिया. महिला मोर्चा का आरोप है कि बघेल सरकार घर-घर शराब पहुंचा रही है. प्रदेश के मुखिया को यह कहते हुए शर्म आनी चाहिए कि छत्तीसगढ़ के लोग शराब छोड़ेंगे तो मर जाएंगे. कांग्रेस के विधायक और मंत्री शराब पीने के तरीके बताते हैं और आबकारी मंत्री कहते हैं कि मेरे जीते-जी छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं हो सकती.

शराब के कारण बढ़ रहा अपराधों का ग्राफ: शराब के कारण महिलाओं को जीवन खराब हो रहा है. पुरुष शराब पीकर अपराध करते हैं. महिला मोर्चा ने प्रदेश में अपराध के बढ़ते ग्राफ, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा सहित कई मामलों को लेकर बघेल सरकार को घेरा.बता दें कि साल के अंत में चुनाव है. इससे पहले शराबबंदी सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा लगातार राज्य की बघेल सरकार को घेरने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.