ETV Bharat / state

महासमुंद सुसाइड केस की जांच के लिए बीजेपी ने किया कमेटी का गठन

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 5:35 PM IST

Mahasamund suicide case
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

महासमुंद के शंकर नगर में ट्रेन से कटकर पर मां और 5 बेटियों की मौत हो गई (Suicide in Mahasamund). पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है. बताया जा रहा है बुधवार देर रात महिला का उसके पति से विवाद हुआ था. जिसके बाद गुस्से में उसने बेटियों के साथ जान दे दी. बीजेपी ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है.

रायपुर: महासमुंद से लगे ग्राम बेमचा में एक महिला और 5 बेटियों की आत्महत्या (Mahasamund suicide case) के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जांच कमेटी बना दी है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जांच कमेटी का गठन किया है. ये जांच कमेटी मृतकों के परिजनों से मिलकर घटना के कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट तैयार करेगी.

जांच कमेटी में विधायक शिवरतन शर्मा, सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, विमल चोपड़ा और रूपकुमारी चौधरी शामिल है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने महासमुंद से लगे ग्राम बेमचा की घटना को हृदयविदारक बताया है. उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

'सामाजिक और शासकीय स्तर पर ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत'

विष्णुदेव साय ने भूपेश सरकार से यह मांग की है कि इस घटना की जांच संवेदनशील तरीके से की जाए. ताकि आगे ऐसी कोई घटना ना हो. इसके लिए सामाजिक और शासकीय स्तर पर ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद महिला और उसकी 5 बेटियों ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना 9 जून रात करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है.

महासमुंद में ट्रेन से कटकर मां और 5 बेटियों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

बेमचा गांव (bemcha village) की रहने वाले केजऊ राम साहू का बुधवार को अपनी पत्नी उमा साहू से शाम साढ़े 7 बजे विवाद हुआ था. जिसके बाद से महिला अपनी 5 बेटियों को घर से लेकर निकल गई थी. जिनकी मौत की सूचना गुरुवार सुबह परिजनों को मिली. बताया जा रहा है कि केजऊ राम साहू मजदूरी करता है. उसे शराब पीने की आदत है. हर दिन की तरह बुधवार को भी केजऊ राम शराब पीकर घर आया था. जिसकी वजह से उमा के साथ उसका झगड़ा हुआ था और वो बच्चों को लेकर घर से चली गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.