ETV Bharat / state

इमलीपारा के दुकानों को तोड़ने के बाद सियासत जारी, पूर्व विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी - bilaspur imlipara shops demolition

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 6:38 PM IST

बिलासपुर हाईकोर्ट के फैसले के बाद इमलीपारा के दुकानों को तोड़ने के मामले में सियासत शुरू हो गई है. यहां पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

BILASPUR IMLIPARA SHOPS DEMOLITION
इमलीपारा के दुकानों को तोड़ने के बाद सियासत जारी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बिलासपुर: सड़क चौड़ीकरण के लिए नगर निगम ने बिलासपुर के इमलीपारा सड़क के पुराने बस स्टैंड के सामने 86 दुकानों को एक दिन पहले जमीदोंज किया गया. इस मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. व्यापारियों के समर्थन में बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे आ गए है. उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.

पूर्व विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी: पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने भाजपा पर छोटे दुकानदारों की अनदेखी का आरोप लगाय. उन्होंने कहा- "स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपा शासन काल में बड़े-बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की जा रही है. पहले लोगों को बेघर किया गया. अब दुकानदारों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है. प्रभावित दुकानदारों को दुकान व्यवस्थापन के लिए समय नहीं देना निगम और जिला प्रशासन का अमानवीय कृत्य है. भाजपा के नेता गरीबों को पक्का मकान, बसाहट की बात कहते हैं लेकिन डबल इंजन की सरकार ने व्यापारियों से उनकी रोजी-रोटी छीन ली है. यदि व्यापारियों की व्यवस्थापन की प्रक्रिया में देरी हुई. सही जगह नहीं और व्यापारियों को बनने वाले कॉम्प्लेक्स में जगह नहीं दिया गया, तो हम व्यापारियों के साथ आंदोलन करेंगे और जिला प्रशासन सहित स्मार्ट सिटी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे."

डबल इंजन की सरकार में अफसर शाही अपनी मनमानी कर रही हैं. नगर निगम द्वारा हटाए गए प्रभावित दुकानदारों में से अधिकांश दुकानदार वेल्डिंग का काम करते हैं. सैलून चलाते हैं और गैस सिलेंडर सुधारने, गाड़ी बनाने, मैकेनिक, पेंटिंग का काम करते हैं. इन दुकानदारों को निगम प्रशासन ने वक्त भी नहीं दिया और दुकान तोड़ दिया. शहर की जनता इस कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगी. दुकानदारों के साथ उचित न्याय नहीं किया जाएगा तो वह उनके समर्थन में आकर आंदोलन करेंगे. -शैलेश पांडे, पूर्व विधायक

सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़ी गई दुकानें: बिलासपुर के मुख्य मार्गों को बढ़ते यातायात और इसके दबाव से कम करने के लिए चौड़ीकरण की जा रही है. पुराना बस स्टैंड से सिविल लाइन आने वाली इमलीपारा रोड के सामने सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे 86 दुकानों को बिलासपुर हाईकोर्ट के फैसले के बाद तोड़ा गया. पुराना बस स्टैंड के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जगह दी गई है. इस मामले को लेकर बिलासपुर शहर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे व्यापारियों के समर्थन में आ गए हैं. वे वैकल्पिक व्यवस्था के अलावा व्यापारियों को उसी जगह परिसर बना कर जगह नहीं दिए जाने पर आंदोलन की बात कह रहे हैं.

बिलासपुर हाईकोर्ट के फैसले के बाद इमलीपारा के दुकानों को तोड़ने का काम शुरू - BILASPUR IMLIPARA SHOPS DEMOLITION
बिलासपुर में तीन साल की बच्ची से हैवानियत पर लोगों में उबाल, आरोपियों को फांसी देने की मांग, प्रशासन आरोपी पर करेगा बुलडोजर एक्शन
बिलासपुर में तीन साल की बच्ची के मर्डर में खौफनाक खुलासा, दुष्कर्म के बाद आरोपी ने की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई पुष्टि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.