ETV Bharat / state

22 जुलाई: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Jul 22, 2021, 7:11 AM IST

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन के साथ राजनीति में क्या होने वाला है आज खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ETV भारत के साथ, दिनभर पल-पल की अपडेट के लिए.

big-news-and-programs-of-22-july
आज की बड़ी खबर

पेगासस मामले में आज राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेस नेता

पेगासस के मामले ने पूरे देश में तूल पकड़ लिया है. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र की मोदी सरकार और पूर्व की रमन सरकार पर जोरदार हमला बोला है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मांग की है कि गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाए. कांग्रेस नेता आज राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

chhattisgarh congress
पेगासस मामले में आज राज्यपाल से मिलेंगे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता

आज राजस्थान में राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस

पेगासस फोन जासूसी केस में राजस्थान में भी उबाल नजर आ रहा है. इस केस में देश के गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे और पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की एक कमेटी से करवाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस 22 जुलाई को जयपुर में राजभवन का घेराव करेगी.

Congress will gherao Raj Bhavan in Rajasthan today
आज राजस्थान में राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस

सीएम भूपेश बघेल किसानों को करेंगे मुआवजे का वितरण

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर-चांपा जिले के किसानों को 22.78 करोड़ रुपए के मुआवजे का वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री 11.30 बजे अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा जिले के चंद्रपुर में कलमा बैराज के प्रभावित 300 किसानों को भू-अर्जन की 22 करोड़ 78 लाख 90 हजार रुपए की मुआवजा राशि का वितरण करेंगे.

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत आज करेंगे महाकाल के दर्शन

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत 22 जुलाई यानी आज महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आएंगे. दरअसल, हर साल सावन के महीने में महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए लाखों लोग उज्जैन पहुंचते हैं. वहीं, इस बार कोरोना के चलते महाकाल मंदिर में एक बार में केवल 50 लोगों को जाने की इजाजत होगी.

Karnataka Governor Thaawarchand Gehlot
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत

तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आज संसद के बाहर प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज यानी 22 जुलाई को तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ संसद के बाहर बैठेंगे. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए देशभर से 200 किसान बस से जाएंगे और संसद के बाहर बैठेंगे. मालूम हो कि केंद्र के मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में बीते एक साल से किसानों का प्रदर्शन जारी है.

Farmers protest outside Parliament today
किसानों का आज संसद के बाहर प्रदर्शन

CBSE Results : परीक्षा परिणाम तैयार करने का अंतिम दिन आज

बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए सीबीएसई की ओर से मूल्यांकन नीति जारी कर दी गई थी. इस दौरान सीबीएसई की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि 22 जुलाई 12वीं क्लास की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तारीख है.

CBSE Results
CBSE Results : परीक्षा परिणाम तैयार करने का अंतिम दिन आज

कर्नाटक हाईकोर्ट आज ट्विटर के एमडी की याचिका पर फैसला सुनाएगा

कर्नाटक उच्च न्यायालय ( Karnataka High Court) ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा व्यक्तिगत रूप से उनके सामने पेश होने के लिए जारी नोटिस के खिलाफ ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी (Twitter India managing director Manish Maheshwari) की याचिका पर 22 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा.

Karnataka High Court to pronounce verdict on Twitter MD petition today
कर्नाटक हाईकोर्ट आज ट्विटर के एमडी की याचिका पर फैसला सुनाएगा

राजस्थान में आज नहीं चलेंगी निजी बसें

राजस्थान में आज यानी 22 जुलाई को निजी बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. दरअसल पूरे प्रदेश में निजी बस संचालकों ने 22 जुलाई को हड़ताल का आह्वान किया है. इस दौरान राजस्थान से किसी अन्य राज्य में जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Private buses will not run in Rajasthan today
राजस्थान में आज नहीं चलेंगी निजी बसें

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जन्मदिन आज

बीजेपी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. फडणवीस का जन्म 22 जुलाई 1970 को नागपुर में हुआ था. इनका पूरा नाम देवेंद्र गंगाधरराव फडणवीस है. इनकी पत्नी का नाम अम्रृता फडणवीस है.

Today is the birthday of former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जन्मदिन आज

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अनुमान, अब तक 379.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश का अनुमान है. कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और 8 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. 21 जुलाई तक प्रदेश में 409.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

Rain forecast in many districts of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अनुमान
Last Updated :Jul 22, 2021, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.