ETV Bharat / state

आज से शुरू हुआ नौतपा, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष और मौसम वैज्ञानिक

author img

By

Published : May 22, 2023, 6:23 PM IST

Updated : May 25, 2023, 10:04 AM IST

छत्तीसगढ़ में आज से नौतपा शुरू हो गया है. नौतपा में गर्मी अपने चरम पर रहती है. इस विषय पर ज्योतिष और मौसम वैज्ञानिक दोनों की राय अलग-अलग है. आइए जानते हैं नौतपा पर ज्योतिष और मौसम वैज्ञानिक की क्या है राय.

Nautpa in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में नौतपा

नौतपा इस बार कैसा रहेगा ?

रायपुर: नौतपा की शुरुआत आज से हो गई है. ज्योतिषिय दृष्टिकोण से सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होने पर पहले 9 दिन को नौतपा कहा जाता है. इस बार नौतपा 2 जून तक रहेगा. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान सूर्य की सीधी किरणें धरती पर पड़ती है. जिसके कारण तपिश बढ़ जाती है.

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "नौतपा शब्द मौसम विभाग के डायरी में नहीं है. हालांकि इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. नौतपा के दौरान लोगों को गर्मी से अधिक परेशानी नहीं होगी. मौसम में बदलाव की वजह से इस बार अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है." मौसम विभाग की मानें तो नौतपा के दौरान सर्वाधिक तापमान 45 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद होती है. इन 9 दिनों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ अंधड़ की भी संभावना रहती है.

क्या कहते हैं ज्योतिष: ज्योतिष विनीत शर्मा का कहना है कि, "ज्योतिष दृष्टिकोण से सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होने पर पहले के 9 दिवस को नौतपा कहा जाता है. नौतपा पृथ्वी को तपन देता है. जब पृथ्वी तपती है तो आने वाले समय में अच्छी वर्षा की संभावना बनती है. नौतपा वास्तव में एक वैज्ञानिक खगोलीय मौसम विज्ञान की घटना है. यह 25 मई से गुरु पुष्य नक्षत्र, अश्लेषा नक्षत्र, वृद्धि और शुभ योग के प्रभाव में घटित होगी. नौतपा के दिन कौलव और तैतिल करण का प्रभाव रहेगा. सामान्य तौर पर सुबह सूर्य का आगमन होगा. रवि योग विद्यमान रहेंगे. इसके बाद रोहणी में सूर्य 25 मई की रात्रि 8 बजकर 57 मिनट में आएंगे. संयोग से नौतपा तिथि की समाप्ति के दिन रवि योग पड़ रहा है."

यह भी पढ़ें:

  1. Nirjala Ekadashi 2023: निर्जला एकादशी व्रत में पूजन विधि और दान का महत्व
  2. महिलाएं भी कर सकती हैं पिंडदान, जानिए क्या कहते हैं जानकार
  3. Sunderkand: सुंदरकांड का कैसे और किस तरह करें पाठ, जानिए नियम

दोनों की राय अलग: कुल मिलाकर ज्योतिष और मौसम वैज्ञानिक का मत अलग-अलग है. जहां एक ओर ज्योतिष नौतपा में सूर्य की तपिश धरती पर रहने की बात कह रहे हैं तो वहीं मौसम वैज्ञानिक नौतपा के दिनों में बारिश और आंधी होने की बात कह रहे हैं. हालांकि मौसम वैज्ञानिक इन दिनों तामपान के 45 डिग्री रहने की बात भी कह रहे हैं.

Last Updated : May 25, 2023, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.