ETV Bharat / state

भ्रष्टाचारियों के संरक्षक और प्रवक्ता न बनें मुख्यमंत्री: अरुण साव

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 9:49 PM IST

Arun sao target CM Bhupesh baghel भारत के सॉलिसिटर जनरल पर सीएम भूपेश बघेल के दिए गए बयान पर सियासत शुरु हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. अरूण साव ने सीएम और कांग्रेस पर भ्रष्ट अधिकारियों का साथ देने का भी आरोप लगाया है.

Arun sao target CM Bhupesh baghel
अध्यक्ष अरूण साव ने सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा

रायपुर: भारत के सॉलिसिटर जनरल पर सीएम भूपेश बघेल के दिए गए ब्यान पर सियासत शुरु हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. अरूण साव ने सीएम और कांग्रेस पर भ्रष्ट अधिकारियों का साथ देने का भी आरोप लगाया है. साव ने आरोपल लगाया मुख्यमंत्री बघेल भ्रष्ट अधिकारियों के प्रवक्ता और अधिवक्ता की तरह बर्ताव कर रहे हैं. Arun sao target CM Bhupesh baghel

अध्यक्ष अरूण साव ने सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा

"मुख्यमंत्री संवैधानिक पद, गरिमा का मान रखें": भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा ""सॉलिसिटर जनरल पर राजनीति का आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं, उन्हें ऐसे बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है. "सॉलिसिटर जनरल पर राजनीति का आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं, उन्हें ऐसे बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि मुख्यमंत्री बघेल को अपनी छवि की इतनी ही चिंता हैं, तो छत्तीसगढ़ के बिगड़ते हालात, छत्तीसगढ़ के अधिकारियों पर लगातार लगते गंभीर आरोप पर ध्यान दें." अरुण साव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि "ईडी की कारवाई में सहयोग करते हुए अधिकारियों के सम्बंध में केंद्र सरकार के पत्र को गंभीरता से लें."

कांग्रेस का हाथ भ्रष्ट अधिकारियों के साथ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "केंद्र सरकार ने लगातार छत्तीसगढ़ के कई अधिकारियों के भ्रष्ट आचरण के संदर्भ में छत्तीसगढ़ सरकार को पूर्व में ही पत्र लिखा था. लेकिन उस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नही की गई. मुख्यमंत्री ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि उनका हाथ भ्रष्ट अधिकारियों का साथ है. ऐसे आवश्यक पत्र पर मौन साध लेना, ये रिश्ता क्या कहलाता है आखिर?

यह भी पढ़ें: मिशन 2023 को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की अहम बैठक

"सीएम को भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए": भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाही हुई, गिरफ्तारी हुई, अधिकारी रिमांड पर हैं, इसके बावजूद भी नियमानुसार आरोपी अधिकारियों को निलम्बित करने हेतु पहल नहीं कर रहे. कार्रवाई न कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता की नजर में भी स्वयं संदिग्ध बन रहे हैं. अगर सीएम को उन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्हें केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का आगे बढ़ कर स्वागत करना चाहिए."

सीएम का आचरण संनिधान के शपथ के विरुद्ध": भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा " मुख्यमंत्री बघेल ने विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान की शपथ ली है. लेकिन उनका आचरण इस शपथ के विरुद्ध दिखता है. वे भ्रष्ट अधिकारियों के प्रवक्ता और अधिवक्ता की तरह बर्ताव कर रहे हैं. जबकि उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता और प्रदेश के खजाने का संरक्षक के बतौर काम करना चाहिए. सीएम को खुद आगे आकर दोषियों को कानून के हवाले करना चाहिए. ऐसा नहीं कर भूपेश बघेल इस संदेह को जन्म दे रहे हैं कि सारा गड़बड़झाला उनकी सहमति या जानकारी में तो नहीं हो रहा था?"

"सीएम बघेल संवैधानिक पद की गरिमा गिराने से बाज आएं": भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "अगर ऐसा नहीं है तो सीएम बघेल को ऐसी कोई भी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए, जिससे अपराधियों को बल मिले. सॉलिसिटर जनरल एक संवैधानिक निकाय है. उसके खिलाफ किसी सीएम को राजनीतिक बयानबाजी करना शोभा नहीं देता. अगर ऊपरी अदालत में कुछ आरोप लगे हैं, तो उसके पीछे साक्ष्य होगा. ऐसे आरोप निराधार नहीं होते. भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने को आतुर सीएम बघेल संवैधानिक पद की गरिमा गिराने से बाज आएं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.