ETV Bharat / state

पाटन की लड़की से रेप और गर्भपात, पीड़िता ने रो-रो कर सुनाई आपबीती

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 7:25 PM IST

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बघेल सरकार पर कई प्रहार किए हैं. अमित जोगी ने सीएम के विधानसभा क्षेत्र में एक नाबालिग से हुए रेप मामले में सरकार से इंसाफ की मांग की है. अमित जोगी ने बताया है कि पीड़ित परिवार पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. 26 दिनों से उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया गया है.

amit-jogi-attacked-the-baghel-government
पीड़िता ने रो-रो कर सुनाई आपबीती

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पाटन विझानसभा क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की है. अमित जोगी का आरोप है कि पाटन के मर्रा गांव की लड़की के साथ सरपंच पलेश्वर ठाकुर और उसके चाचा प्रकाश ठाकुर ने साल भर रेप किया है. अमित जोगी का आरोप है कि दोनों ने नाबालिग के 6 महीने का गर्भपात भी कराया. जोगी का कहना है कि दोनों आरोपी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रिश्तेदार हैं.

अमित जोगी, प्रदेश अध्यक्ष, जेसीसी(जे)

अमित जोगी का आरोप है कि सरपंच ने पद का दुरुपयोग कर पीड़िता के परिवार को परेशान किया. लगातार परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है. परिवार 26 दिनों से गांव से बाहर है. पीड़ित लड़की के दादा को मिलने वाली निराश्रित पेंशन को बंद कर दिया गया है. आरोपी सरपंच के जीजा ने पीड़िता के पिता को शिकायत वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी है.

पढ़ें: 'रमन सिंह के राज में CM हाउस के सामने डकैती होती थी, महिला पुलिसकर्मियों से रेप होता था'

मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हुआ बयान

पीड़िता का धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज हो चुका है. मेडिकल जांच भी हो चुकी है. बयान दर्ज होने के 26 दिन बीत जाने के बाद भी आरोप को गिरफ्तार नहीं किया गया है. अमित जोगी का आरोप है कि राजनीतिक और आर्थिक तौर पर मजबूत होने की वजह से आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें: अविवाहित बताकर शख्स ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध, केस दर्ज

केस वापस लेने के लिए दबाव

पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दो साल तक यौन शोषण हुआ है. उसने बताया कि जब वो 16 साल की थी, तब प्रकाश ठाकुर के यहां काम करती थी. धान काटने के दौरान प्रकाश ने उसके साथ जबरन गलत काम किया. सोनोग्राफी के बाद पता चला कि उसके पेट में 6 महीने का बच्चा था. आरोपी ने उससे कहा कि अगर वो गर्भपात कराएगी तो शादी कर लेगा. इसके बाद लड़की का अबॉर्शन करा दिया गया. उसके बाद लगातार वो उसका यौन शोषण करता रहा. जब उसने माता-पिता को ये बात बताई तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. इसी बीच सरपंच ने भी उसे शारीरिक संबंध न बनाने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

Last Updated : Jan 23, 2021, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.