ETV Bharat / state

AIBE Admit Card 2023 ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड, जानिए कैसे करें डाउनलोड

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 8:01 PM IST

बार काउंसिल ऑफ इंडिया इस ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का आयोजन 5 फरवरी को करेगी. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट बार काउंसिल ऑफ इंडिया डॉट ओआरजी से डाउनलोड कर सकते हैं.आईए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. इस परीक्षा का आयोजन लॉ की पढ़ाई कर चुके कैंडिडेट में वकालत की क्षमता को जांचने के लिए किया जाता है.

AIBE Admit Card 2023
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड

रायपुर : ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. एआईबीई 2023 एडमिट कार्ड को आज जारी कर दिया गया है . उम्मीदवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.आधिकारिक नोटिस के बाद AIBE 2023 Admit Card को आज 30 जनवरी, 2023 को पर जारी कर दिया है. एआईबीई 17वीं परीक्षा के हॉल टिकट जारी होते ही यहां लिंक एक्टिव कर दिया गया है.

कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड : एआईबीई 2023 एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें.आधिकारिक वेबसाइट ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन डॉट कॉम पर जाएं होमपेज पर, News and Updates नाम के कॉलम में संबंधित लिंक दिया जा सकता है.अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.आपका एआईबीई प्रवेश पत्र स्क्रीन पर आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ में हुई एसआई परीक्षा

कब होगी बार काउंसिल की परीक्षा : बार काउंसिल ऑफ इंडिया यानी बीसीआई 5 फरवरी, 2023 को अखिल भारतीय बार परीक्षा आयोजित करेगा. इस दौरान प्रवेश पत्र का होना अनिवार्य है, एडमिट कार्ड न होने की या उसकी फोटो कॉपी लाने से परीक्षा में एंट्री होने में बाधा आ सकती है. AIBE 17 admit cards को आल इंडिया बार एग्जामिनेशन डॉट कॉम पर अपलोड कर दिया गया है. आप आज से 3 फरवरी 2023 तक प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे, लेकिन कोशिश करें जल्द से जल्द एआईबीई एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.

इस एग्जाम को लेकर देश का युवा वर्ग काफी उत्साहित है. इस एग्जाम को लेकर युवाओं में अलग सा क्रेज है. परीक्षा को पास कर कोई भी वकील वकालत करने का लाइसेंस प्राप्त कर सकता है. लॉ की पढ़ाई के बाद यह एक अनिवार्य परीक्षा मानी जाती है. इस परीक्षा का आयोजन बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से किया जाता है. इस एग्जाम के जरिए कैंडिडेट में वकालत की प्रैक्टिस करने की क्षमता आंकी जाती है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट वकालत की पढ़ाई के बाद वकालत करने का लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.