ETV Bharat / state

JCCJ adhikar diwas: जेसीसीजे अधिकार दिवस के रूप में मनाई गई अजीत जोगी की जयंती

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 9:19 PM IST

रायपुर में जेसीसीजे ने पूर्व सीएम अजीत जोगी की जयंती मनाई. इस मौके पर अमित जोगी ने कहा कि हम प्रदेश में छत्तीसगढ़िया सरकार बनाने का सपना पूरा करेंगे.

JCCJ adhikar diwas
अजीत जोगी की जयंती

रायपुर: दीनदयाल ऑडिटोरियम में आज छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय अजीत जोगी को श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अजीत जोगी के सपने को साकार करने का संकल्प लिया. इस दौरान पार्टी के विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह विधायक प्रमोद शर्मा ने अपने भाषण में अजीत जोगी के सपनों के छत्तीसगढ़ की बात कही.

अजीत जोगी की जयंती

यह भी पढ़ें: बस्तर में तैनात जवानों को हवाई सुविधा, 7 मई से इंडिगो शुरु करेगा सीधी फ्लाइट

छत्तीसगढ़ में बनाएंगे छत्तीसगढ़िया सरकार: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, " जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ एक पार्टी नहीं यह एक परिवार है. जिस तरह से स्वर्गीय अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़िया सरकार बनाने का संकल्प लिया था. उसे हम सभी पूरा करेंगे, अमित जोगी ने भारतीय जनता पार्टी और भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अमित जोगी ने कहा कि जिस तरह से अन्य राज्यों में क्षेत्रीय दल को जनता समर्थन दे रही है. अन्य राज्यों में क्षेत्रीय दल की सरकार है. उसी तरह से छत्तीसगढ़ में भी हम छत्तीसगढ़िया सरकार बनाएंगे"

सदयस्ता अभियान की शुरुआत: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आज से नए सदस्यता अभियान की शुरुआत का ऐलान किया. अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सदस्यता अभियान करें और संगठन को मजबूत करें ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.